1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर : उमड़ रही दर्शन के लिए भीड़, पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लग रहा जाम

-फोरलेन निर्माण के चलते गणेश धाम पार्किंग हुई बंद, यात्री परेशान

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 09, 2025

छुट्टियों का लाभ लेने ज्योतिर्लिंग दर्शन, नर्मदा स्नान करने के लिए भारी संख्या में देश भर से श्रद्धालु चार पहिया वाहनों से तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं। मोरटक्का ओंकारेश्वर फोरलेन निर्माण कार्य के कारण कोठी ओंकारेश्वर के बीच शनिवार रविवार जाम की स्थिति बनी रही। इससे श्रद्धालु ही नहीं नगरवासी भी परेशान हो रहे हैं।

ओंकारेश्वर में पार्किंग स्थल की कमी के कारण यहां पर भारी संख्या में वाहनों के आने पर यह स्थिति निर्मित होती रहती है, किंतु प्रशासन के पास अभी तक इसका कोई हल नहीं है। पहले गणेश नगर में पार्किंग की जाती थी, किंतु अब वह पार्किंग भी बंद कर दी गई है। फोरलेन निर्माण कार्य जारी है जिससे आने वाले समय में स्थिति और भी अधिक गंभीर होने वाली है।

वाहन पार्किंग सबसे बड़ी समस्या
ओंकारेश्वर में एकमात्र बड़ी पार्किंग कुबेर भंडारी मंदिर पार्किंग है। नगर में स्थित अधिकतर धर्मशाला और होटल वालों के पास अपने स्वयं की वाहन पार्किंग ना होने से रोड पर गाडिय़ां पार्किंग की जाती है। भीड़भाड़ के समय रोड के दोनों तरफ गाडिय़ां लगने से भारी जाम का सामना करना पड़ता है। नागर घाट रोड, पुराना बस स्टैंड रोड, बालवाड़ी और ममलेश्वर रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऑटो वालों की मनमानी भी चरम पर है। नगर में अंधाधुंध दौडऩे वाले टेंपो पर पुलिस प्रशासन का कोई प्रभाव दिखाई नहीं देता।