
अहमदाबाद. तेरापंथ युवक परिषद की वार्षिक साधारण सभा अध्यक्ष पंकज घीया की अध्यक्षता में शाहीबाग स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित हुई। मुनि धर्मरुचि व मुनि डॉ. मदनकुमार ने आशीर्वचन प्रदान किए। मंत्री जय छाजेड़ ने संचालन किया। चुनाव अधिकारी प्रकाश भरसारिया व सह चुनाव अधिकारी मनोज सिंघी ने तेरापंथ युवक परिषद अहमदाबाद के 2025-26 के अध्यक्ष के लिए प्रदीप बागरेचा के नाम की घोषणा की।
निवर्तमान अध्यक्ष घीया ने मनोनीत अध्यक्ष प्रदीप बागरेचा को अध्यक्ष का बेज पहनाया। मनोनीत अध्यक्ष ने 2025-26 के लिए अपनी टीम की घोषणा की। इस टीम में उपाध्यक्ष संदीप मांडोत, कुलदीप नवलखा, मंत्री सागर सालेचा, सह मंत्री दीपक संचेती, विजय छाजेड़, कोषाध्यक्ष विशाल भरसारिया, संगठन मंत्री जय छाजेड़ को घोषित किया गया।
Published on:
01 Jun 2025 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
