5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनि करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, रातों-रात चमक जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत

ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा आपको बता रहे हैं शनि देव का यह नक्षत्र परिवर्तन किन लोगों के लिए विशेष फलदायी होने जा रहा है...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 13, 2023

shani_nakshtra_parivartan.jpg

,,,,

भोपाल। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक ग्रह कुछ समय के अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं और वे नक्षत्र परिवर्तन भी करते रहते हैं। नक्षत्र परिवर्तन का असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है। यहां हम आपको बता दें कि कर्मफल और न्याय के प्रदाता शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। वे 15 मार्च को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस नक्षत्र पर राहु देव का आधिपत्य है और ज्योतिष के अनुसार शनि देव और राहु ग्रह में मित्रता का भाव है। इसीलिए शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन केवल 3 राशियां ऐसी हैं जिन्हें शनि का ये नक्षत्र परिवर्तन विशेष रूप से लाभ देने वाला साबित होगा। इस दौरान इन तीन राशियों के लोगों को जहां धनलाभ होगा, वहीं उनकी तरक्की के योग भी बन रहे हैं।

मिथुन राशि
इस राशि के लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी साबित हो सकता है। इस समय आपको कारोबार में धनलाभ हो सकता है। साथ ही जो स्टूडेंट विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। इसलिए इस समय आपके कार्य बनेंगे। इस अवधि में आपकी धार्मिक कार्यों में आस्था भी बढ़ेगी। विदेशी कंपनी के साथ अगर आप कोई डील करने के बारे में सोच रहे हैं तो, वह पूरी हो सकती है। वहीं पिता के साथ संबंधों में मधुरता आएगी।

ये भी पढ़ें: Astro Tips माघ के इस महीने में तिल के ये उपाय हैं बेहद फायदेमंद, बुरे समय से जल्द मिलेगा छुटकारा

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 पर सूर्य शनि और शुक्र का त्रिग्रही योग, जानें किस राशि को मिलेगा लाभ, इन्हें होगी परेशानी

सिंह राशि
शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन इस राशि के लोगों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। इस समय आपको साझेदारी के काम में अच्छी सफलता मिल सकती है। दांपत्य संबंधों में सुधार होगा और आपकी लव लाइफ भी पहले से और बेहतर होगी। वहीं इस समय आपको काम-कारोबार में भी अच्छी सफलता देखने को मिल सकती है। व्यापार में अचानक से कोई ऐसी पेमेंट मिल सकती है जो काफी समय से रुकी थी। जो लोग अविवाहित हैं उनको इस वक्त कोई पार्टनर मिल सकता है। किसी ज्योतिष की सलाह पर इस समय आपको एक फिरोजा धारण करना चाहिए, यह आपके लिए लकी साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Lohari 2023 : लोहड़ी के दिन कर लें ये आसान उपाय, धन-धान्य से भरा रहेगा आपका घर

ये भी पढ़ें: चाणक्य नीति : इन दो उपायों से सफलता जीवन भर आपके कदम चूमेगी



मकर राशि

इस राशि के लोगों के लिए शनि ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद रहेगा। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें नौकरी का ऑफर मिल सकता है। सकता है। साथ ही आपकी बीमारियां दूर होंगी और आपके लिए तरक्की के रास्ते खुलेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिल सकती है। अगर आपका व्यापार ऑयल, लोहा, पेट्रोलियम और शराब से संबंधित है, तो आपको अच्छी सफलता मिलने के योग न रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Shani Gochar 2023: शनि का कुंभ राशि में प्रवेश इन राशियों की बढ़ाएगा मुश्किलें

ये भी पढ़ें: वसंत पंचमी 2023 : इन शुभ योगों में मनाई जाएगी वसंत पंचमी, होगी बेहद शुभ फलदायी