5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saturday Astro Tips: शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं, तो हर शनिवार को करें ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर

वहीं शनिवार को शनि ग्रह को समर्पित दिन माना गया है। इसीलिए शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन ही कुछ उपाय करके उनकी कृपा दृष्टि पाईजा सकती है। शनि की कृपा से भाग्य चमकता है। यहां पढ़ें शनिवार के ये अचूक उपाय...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 11, 2023

tips_to_please_shani_dev_on_saturday.jpg

Shaniwar Ke Upay हर व्यक्ति चाहता है कि उसे शनिदेव का प्रकोप न झेलना पड़े। इसलिए वह शनि देव को खुश करने के उपाय करता रहता है। ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को खुश करने के कई अचूक उपाय बताए गए हैं। चूंकि शनिदेव को कर्मफल दाता और न्याय का देवता माना गया है, इसलिए जैसे कर्म करेंगे वह वैसा ही फल व्यक्ति को देते हैं। वहीं शनिवार को शनि ग्रह को समर्पित दिन माना गया है। इसीलिए शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन ही कुछ उपाय करके उनकी कृपा दृष्टि पाईजा सकती है। शनि की कृपा से भाग्य चमकता है। यहां पढ़ें शनिवार के ये अचूक उपाय...

ये भी पढ़ें:शुक्रवार के ये उपाय बदल देंगे आपकी लाइफ स्टाइल, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
ये भी पढ़ें: 13 फरवरी को शुक्र के गोचर से बन रहा है मालव्य योग, इन 3 राशियों पर होगी किस्मत मेहरबान

शनिवार को करें ये पांच अचूक उपाय Shaniwar Ke Upay

- शनिवार के दिन पुष्प नक्षत्र में एक लोटा जल लें। उसमें चीनी डालकर पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं। इस दौरान 'ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है।

- शनिवार को कोयले को बहते जल में प्रवाहित करें। इस दौरान 'शं शनैश्चराय नम:' का जाप करें। इस उपाय से व्यक्ति की आमदनी बढ़ेगी और नौकरी में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।

- यदि आप कोर्ट-कचहरी के मामलों से परेशान हैं, तो शनिवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लें, ध्यान रहे कि ये कटे-फटे न हों। इनकी माला मना लें और शनिदेव को चढ़ा दें। माला चढ़ाते समय 'ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप करें।

ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2023: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में करेंगे गोचर, कुंभ संक्रांति पर इस राशि के लोगों के जीवन में बढ़ेंगी सबसे ज्यादा मुश्किलें
ये भी पढ़ें:Lucky Sign in Palm: हथेली पर अंग्रेजी का यह अक्षर दिलाता है कम उम्र में सफलता, इस अक्षर से आता है दुर्भाग्य

- वैवाहिक जीवन में परेशानियां बढ़ती जा रही हैं, तो इन्हें दूर करने के लिएए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पास थोड़े काले तिल चढ़ाएं। इसके बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित करें।

- शनिवार के दिन 7 बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करते हुए कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटें। इस दौरान शनिदेव का ध्यान करें। इस उपाय से जीवन में उन्नति मिलती है।