भोपालPublished: Feb 11, 2023 12:17:15 pm
Sanjana Kumar
Lucky sign in Palm : हस्तरेखा शास्त्र या पामिस्ट्री के मुताबिक इनका भी व्यक्ति के जीवन पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें अंग्रेजी के कौन से अक्षर आपकी हथेलियों पर बने तो देते हैं शुभ या अशुभ परिणाम...
Lucky Sign in Palm: ज्योतिष में जिस तरह कुंडली में आपके भूत, भविष्य की गणना की जाती है, ठीक उसी तरह हस्तरेखा शास्त्र या पामिस्ट्री में एक्सपर्ट आपकी हथेलियों में बनी रेखाओं से आपके अतीत के साथ ही भविष्य की संभावनाओं और आशंकाओं का पता लगा सकते हैं। एक्सपट्र्स के मुताबिक हथेलियों में आड़ी-तिरछी रेखाओं के निशान आपकी किस्मत का लेखा-जोखा तय करते हैं। वहीं कुछ निशान बिल्कुल अंग्रेजी के अल्फाबेट्स या लेटर्स की तरह दिखाई देते हैं। हस्तरेखा शास्त्र या पामिस्ट्री के मुताबिक इनका भी व्यक्ति के जीवन पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें अंग्रेजी के कौन से अक्षर आपकी हथेलियों पर बने तो देते हैं शुभ या अशुभ परिणाम...