25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Liquor Seized: कच्ची शराब बिक्री करने वाला फरार.. आखिरकार आरोपी आया पुलिस के हत्थे

CG Liquor Seized: रायगढ़ जिले में जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में फरार चल रहे दीपक सिदार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

less than 1 minute read
Google source verification

CG Liquor Seized: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में फरार चल रहे दीपक सिदार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी दीपक सिदार, उम्र 23 वर्ष पिता सुशील सिदार निवासी बनसियां रापेनडीपा थाना जूटमिल के खिलाफ बीते 19 अप्रैल को अवैध महुआ शराब रखने और बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Shops: शराब भट्टी बंद कराने महिलाओं ने किया प्रदर्शन, देर रात पहुंची पुलिस बल, फिर जो हुआ…

CG Liquor Seized: शराब और मोबाइल छोड़ कर फरार हुआ था आरोपी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीपक अपने घर के खुले बरामदे में भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री के लिए रखा हुआ है। इस सूचना के आधार पर जूटमिल पुलिस ने तत्काल दबिश दी थी, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी शराब और अपना मोबाइल फोन मौके पर छोड़कर फरार हो गया था।

पुलिस ने मौके से पांच-पांच लीटर की क्षमता वाले चार प्लास्टिक डिब्बों में लगभग 20 लीटर महुआ शराब व एक मोबाइल जब्त किया था। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59-क आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक सिदार अपने गांव में देखा गया है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया।