
10वीं-12वीं अवसर परीक्षा में 1400 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन(photo-patrika)
CG Open School: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा वर्ष 2024 -25 का मूल्यांकन कार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक विद्यालय बालोद में प्रारंभ हो गया है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए 33 मूल्यांकनकर्ता एवं हायर सेकंडरी के लिए 43 मूल्यांकनकर्ता संलग्न है। जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले के आदेश अनुसार सभी विषयों के मूल्यांकनकर्ताओं की कार्य मुक्ति के लिए प्राचार्य को आदेश जारी किया जा चुका है।
फिर भी मूल्यांकनकर्ता की कमी बनी हुई है। मूल्यांकन केंद्र अधिकारी अरुण कुमार साहू ने ब्रीफिंग सेशन में बताया कि गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन करने मूल्यांकन की तकनीक एवं त्रुटियों से परिचित होना होगा, जिससे विद्यार्थी के वर्षभर के परिश्रम का आंकलन पूरी गंभीरता, ईमानदारी, निष्पक्षता एवं संवेदनशीलता के साथ किया जा सके। मूल्यांकन कार्य प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक किया जाता है। प्रतिदिन 40 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का लक्ष्य है।
Updated on:
29 Apr 2025 02:08 pm
Published on:
29 Apr 2025 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
