
ये व्यथा है नोएडा वेस्ट के रहने वाले अमित कुमार की, जो शॉर्टकट अपनाते हुए जिगोलो बनकर मोटी रकम कमाना चाहना था। एक विज्ञापन देखकर उसने विज्ञापन देने वाले से संंपर्क किया तो उसे बताया गया कि कुछ ही दिन में वह हाईप्रोफाइल महिलाओं के साथ मौज मस्ती कर मोटा पैसा कमा सकता है। वह मोटा पैसा तो नहीं कमा सका, लेकिन बड़े धोखे का शिकार हो गया। ग्रेटर नोएडा की बिसरख कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए इस बेहद चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक अन्य युवाओं को जिगोलो (पुरुष वेश्या) बनाने का ऑफर देकर हाईप्रोफाइल महिलाओं से मुलाकात कराकर मोटी कमाई का झांसा देते थे। लेकिन, धोखाधड़ी का शिकार होने वाले अधिकांश लोग बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत नहीं करते थे। वहीं, अमित ने 26.40 लाख रुपये की ठगी की शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस की गिरफ्त में आए गाजियाबाद निवासी राहुल और फरीदाबाद निवासी संजय को तिगरी गेट से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी सोशल मीडिया और ऐप के जरिये युवाओं को अपने जाल में फंसाते थे। इसके लिए वह बाकायदा युवाओं को आकर्षित करने वाले विज्ञापन भी देते थे। एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल इलामारन ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले अमित कुमार ने बिसरख कोतवाली में 26.40 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने शिकायत पर धारा 66 डी आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने अमित से जिगोलो बनाने के लिए 26 लाख 40 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है।
बताते थे महिलाओं के पति देश-विदेश में करते हैं नौकरी
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि वह एक मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया के जरिये लोगों से संपर्क करते थे। इसके बाद हाई प्रोफाइल महिलाओं से मुलाकात कराने और मोटी आमदनी कराने का झांसा देते थे और बताते थे कि इन महिलाओं के पति कारोबार की वजह से दूसरे प्रदेश या विदेश में रहते हैं। उनके साथ मौज मस्ती करने के साथ मोटी रकम मिलती है।
दिल्ली एनसीआर में फैला था जाल
जब युवक इनके बनाए जाल में फंस जाते तो यह जिगोलो मेम्बर बनाने के नाम पैसों की डिमांड करते थे। अलग-अलग मद में लाखों रुपये ऐंठकर ये अपना नंबर बंद कर लेते थे। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी दिल्ली एनसीआर में कई लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से तीन मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
Published on:
08 May 2022 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
