30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खौफ, ब्रिटेन से लौटे 425 लोग 28 दिन के लिए होम क्वारंटीन

Highlights - गौतमबुद्ध नगर में थमने लगा है Covid 19 का कहर, 24 घंटे में 29 संक्रमित, 47 स्वस्थ हुए - जिले में अब तक 24,799 पॉजिटिव, 24,188 ने कोरोना को हराया - 522 का इलाज जारी, कोविड ने अब तक छीनी 89 लोगों की जान

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 27, 2020

corona.png

UK dangerous coronavirus

नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों से कोरोना (Covid 19) का कहर अब थमने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 47 मरीज संक्रमण मुक्त जिंदगी की जंग जीत ली। हालांकि जिले में अब तक इस वायरस के संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से मचा हड़कंप, ब्रिटेन से मेरठ लौटे तीन लोग मिले संक्रमित

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 29 मरीज पाए गए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 47 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं । उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 522 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 24,188 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 24,799 हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 89 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के मिलने के बाद से प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में ब्रिटेन से 425 लोग नोएडा में लौटे हैं और इन सभी की सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 425 लोगों को 28 दिन के लिए होम क्वारंटीन में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटे 250 यात्रियों की जांच की जा रही है। अब तक 117 यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की गई है।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन से आई दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव, घरों से गायब 60 संदिग्धों की तलाश में जुटा स्वास्थ्य विभाग