8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Mesh Rashifal 30 August 2018: जानें आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

Aaj ka Rashifal 30 August 2018 in Hindi: आज का मेष राशिफल, Today Pisces Horoscope, Choose your rashi from the list below to view dainik rashifal for Arise, मेष, Taurus, व्रषभ, Gemini,मिथुन, Cancer, कर्क, Leo, सिंह, Virgo, कन्या, Libra, तुला, Scorpio, वृश्चिक, Sagittarius,धनु, Capricornus, मकर, Aquarius, कुंभ, Pisces, मीन

2 min read
Google source verification
mesh rashifal

आज का मेष राशिफल, 30अगस्त 2018: जानें आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

नोएडा।मेष राशि वालों का कैसा रहेगा आज का दिन, दफ्तर या ऑफिस में कैसा बितेगा आज का पूरा दिन, आज क्या अच्छा होगा मेष राशि वालों के साथ, किन मामलों में आपको रहना है संभल कर, लव लाइफ, करियर, बिजनेस, नौकरी के लिए कैसा है 30 अगस्त 2018 का दिन। क्या करें आज और क्या न करें। कैसा रहेगा आज स्वास्थ्य, क्या कहते हैं आपके सितारे। मेष राशि के लिए आज का उपाय, शुभ रंग आदि सवालों का उत्तर जानिए आज के 30 अगस्त 2018 के मेष राशि फल के स्पेशल अंक में।

ये भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2018: कृष्ण जन्माष्टमी पर हर साल बजाए जाते हैं ये भजन

30 अगस्त 2018 आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा-

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य से दिन से अच्छा रहने वाला है। मेष राशि के लोगों को आज नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। लेकिन आज आपको कुछ मामलों में थोड़ी सावधानी भी रखनी होगी। अपने कार्यों में लापरवाही नहीं करनी है। कार्यों में लापरवाही से आपके होने वाले काम बिगड़ सकते हैं। ध्यान रहे आज किसी भी सहकर्मी की चुगली नहीं करनी है। इससे आपके व्यक्तित्व पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2018: अभी भी संशय में है लोग, यहां जाने, कौन किसी तारीख को मनाएगा कृष्ण जन्माष्टमी,
शुभ मुहूर्त के साथ ही पारण का भी सही समय

आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 30 अगस्त 2018 का दिन-

आज मेष राशि वालों का दिन काफी अच्छा है। जीवनसाथी के साथ सभी मतभेद दूर होंगे। कपल आज कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं। लव लाइफ में थोड़ी नोकझोंक होती है। लेकिन उसे दिल से नहीं लगाएं, पुराने बाते भुला कर आगे बढ़े।

30 अगस्त 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-

आज मेष राशि के लिए शुभ रंग लाल है। आज मां दुर्गा की आरती करें। मेष राशि में जिनकी शादी में अड़चने आ रही हैं वो केले की जड़ में हल्दी मिला कर जल चढ़ाएं।

ये भी पढ़ें : इन गानों के बिना अधूरी है जन्माष्टमी, बॉलीवुड ने भी अपने गानों से कृष्ण के नटखट अंदाज को घर-घर पहुंचाया