12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा:शराबी दोस्त के कहने पर पहली बार थामा था स्टेरिंग और चढ़ा दी गर्भवती पर कार

नशे में दोस्त के कहने पर पहली बार थामा था कार की स्टेरिंग और ले ली गर्भवती महिला की जान।

2 min read
Google source verification
accused drive car first time after Friend say

नोएडा। सेक्टर-18 मार्केट की पार्किंग में कार से गर्भवती महिला को कुचलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी अभिषेक ने खुलासा किया कि उसे कार चलाना तो दूर उसने नशे में धुत्त अपने दोस्त के कहने पर पहली बार स्टेरिंग पर हाथ रखा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने जैसे ही गियर लगाया कार दौड़ गर्इ। इसबीच कार रोकने की जगह जल्दबाजी में आरोपी ने रेस पर पैर रख दिया। जिसके कारण गाड़ी महिला के उपर चढ़ गई और उसकी मौत हो गई।वहीं, उसके पति को भी इस हादसे में चोटें आर्इ। सोमवार को पुलिस ने मेडिकल टेस्ट कराने के उसे जेल भेज दिया।

मूवी देखकर घर लौट रहे थे दंपती

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बरेली निवासी प्रतीक सिंघल अपनी पत्नी मनसी सिंघल के साथ सेक्टर-75 के जेएस आरोमा सोसयटी में रहते हैं। दोनों की चार साल पहले शादी हुर्इ थी। मानसी सात माह की गर्भवती थी। रविवार देर शाम दोनों नोएडा के सेक्टर-18 स्थित मॉल में मूवी देखने आए थे। यहां से वह हॉट ब्रेड दुकान से केक लेकर पार्किंग में खड़ी अपनी कार की तरफ लौट रहे थे। उसी दौरान पार्किंग से अभिषेक अपने दोस्त की मदद से एक कार निकला रहा था। वह पहले ही दिन काम पर आया था। उसके साथी ने शराब पी हुर्इ थी। इसके चलते उसने कार का स्टेरिंग उसके हाथ में थामकर कार चलाने के लिए कहा। अभिषेक ने बताया कि उसे कार चलानी नहीं आती थी। उसने पहली बार ही कार का स्टेरिंग पकड़ा था, लेकिन साथी के दबाव देने पर उसने कार का गियर ही लगाया था। इस बीच कार के तेजी से चलने पर वह घबरा गया और ब्रेक लगाने की बजाय कार की रेस पर पैर रख दिया। इससे कार की स्पीड बढ़ गर्इ और दंपती को टक्कर मारते हुए गर्भवती मानसी के उपर से निकल गर्इ। लोगों ने महिला को तुरंत नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में प्रतीक को भी गंभीर चोटें आई हैं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें- https://youtu.be/424ysxArezA
दंपती का था पहला बच्चा

जानकारी के मुताबिक, प्रतीक एक जाने-मानें मीडिया हाउस में काम करते हैं और मान्सी हाउसवाइफ थीं। मान्सी ने फैशन डिजाइनिंग किया था। वो दो भाइयों की इकलौती बहन है। बड़ा भाई वैभव किसी कंपनी में सीए है और छोटा भाई मेहुल बीकॉम कर रहा है। प्रतीक और मान्सी की शादी दिसंबर 2013 में हुई थी। प्रेग्नेंट मान्सी को होने वाला ये बच्चा पहला था।

मामले में केस दर्ज

घटना के समये मौके पर मौजूद लोगों का कहना है पार्किंग अटेंडेट ने बहुत ही खतरनाक अंदाज में तेजी से कार बैक की, जिसके चलते गाड़ी असंतुलित होकर पहले दो कारों को टक्कर मारी और फिर मालती को रौंदती हुए बिजली के खंभे से जा टकराई। वहीं, इस मामले में सेक्‍टर-20 थाना प्रभारी का कहना है कि घटना में तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पार्किंग ठेकेदार से लेकर वहां काम करने वाले और आरोपी अभिषेक को रखने वाले की जांच की जा रही है।