
नोएडा। योगी सरकार द्वारा क्राइम कंट्रोल करने के लिए हाल ही में लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी लागू की गई है। वहीं आलोक कुमार द्वारा नोएडा कमिश्नर का पद संभालने के साथ ही नोएडा पुलिस और भी सतर्क नजर आ रही है। इस बीच नोएडा पुलिस के जवानों का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह एक डेयरी से दूध उठाते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद नोएडा पुलिस के बाद कमिश्नर द्वारा जांच कराए जाने के बाद दो पुलिसकर्मियों को लाइन जाहिर कर दिया गया है।
दरअसल, मामला थाना फेज-टू स्थित गेझा गांव का है। जहां 19 जनवरी की सुबह 4:50 पीसीआर नंबर-52 एक डेयरी पर आकर रुकती है। इसमें सवार एक पुलिसकर्मी डेयरी के पास ही खड़ा हो जाता है और चारों तरफ देखने लगता है। वहीं दूसरा पुलिसकर्मी दूध की थैली उठाकर ले जाता है। वहीं ये पूरी घटना पास की ही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगने लगे। जिसका संज्ञान लेकर अधिकारियों ने जांच गेझा गांव की पुलिस चौकी इंचार्ज को सौंपी गई। जिनकी रिपोर्ट पर मंगलवार को सीपी आलोक कुमार ने वीडियो में दिख रहे दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस बाबत नोएडा पुलिस द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है।
Updated on:
21 Jan 2020 06:38 pm
Published on:
21 Jan 2020 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
