6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घर में बनाएं बिजली और सरकार को बेचकर कमाएं मुनाफा

आप भी घर में बिजली बनाकर सरकार को बेच सकता हैं

2 min read
Google source verification

image

archana kumari

Aug 26, 2016

solar energy

solar energy

संदीप तोमर, नोएडा। आजतक आप सरकार से बिजली खरीदते आए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आप घर में बिजली बनाकर सरकार को बेच भी सकते हैं। जी हां, ये सच है। आप घर में बिजली बनाकर सरकार के बेच सकते हैं और इसके बदले सरकार आपको पैसे देगी।

जोल्ट एनर्जी के सीईओ अभि​षेक डबास बताते हैं कि सरकार का टारगेट सौ गीगा वाट बिजली बनाने का है जिसमें से कि 40 गीगा वाट रूफ टॉप पर बनाने का टारगेट है। ऐसे में सोलर पैनल से ​बिजली बनाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हर राज्य में इसके लिए अलग से पॉलिसी है। उन्होंने बताया कि जर्मनी में 15 परसेंट बिजली इसी तरह बनाई जाती है।



अभि​षेक डबास का कहना है कि कोई भी घर में बिजली बनाकर सरकार को बेच सकता है। नेट मीटिरिंग के द्वारा ये संभव है। अभिषेक बताते हैं कि आप घर में सोलर पैनल लगवाएं। इसके बाद इससे जो भी बिजली बनती है उसे इस्तेमाल करें। लेकिन जो भी अतिरिक्त बिजली है वह बिजली कंपनी के पास चली जाएगी।

घर की छत का करें ऐसे इस्तेेमाल

अभिषेक बताते हैं कि घर की छत या बालकनी में सोलर पैनल लगाकर कोई भी अपने घर में बिजली की प्रोडक्शन शुरू कर सकता है। इसके ​बाद आप अपनी बिजली कंपनी ये संबंधित विभाग में जाकर इस बारे में आवेदन सकते हैं। आपके घर में बाई डायरेक्शनल मीटर लगा दिया जाएगा। ये मीटर दोनों डायरेक्शन में बिजली को रीड करेगा। यानी के आपके सोलर पैनल ने जो भी बिजली बनाई उसमें से बची हुई बिजली को बाई डायरेक्शनल मीटर बिजली कंपनी को भेज देगा।

बिजली के बदले मिलेंगे पैसे

इसके साथ ही अगर आप सरकारी ​बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो वह भी मीटर द्वारा रीड किया जाएगा। महीने के अंत में बिल बनते समय पूरा हिसाब लगाया जाएगा कि आपने कितनी बिजली सरकार को दी और कितनी सरकारी बिजली इस्तेमाल की। अगर उसके बाद भी आपके द्वारा दी गई बिजली अधिक है तो आपको उसके बदले में पैसे मिल जाएंगे।

कर सकते हैं सेव

वैसे तो बिजली को सेव नहीं कर सकते लेकिन इस सिस्टम में आप बैंक में पैसे की तरह बिजली को सेव कर सकते हैं। अभिषेक समझाते हैं कि, अगर आपके घर की खपत 10 यूनिट है और आप 10 यूनिट बिजली बना रहे हैं। लेकिन किसी दिन घर में न होने के कारण आपकी खपत नहीं हो पाई और बनाई गई पूरी बिजली संबंधित कंपनी को चली जाएगी और आपके खाते में सेव हो जाएगी। उस बिजली को आप जरूरत के हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए बिजली कंपनी आपसे कोई पैसा नहीं लेगी।

ये भी पढ़ें

image