22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमर सिंह ने अखिलेश व डिंपल की शादी का बड़ा राज खोला, कहा- अगर मैं न होता तो अखिलेश की शादी इनसे होती

अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की शादी को लेकर बड़ा राज खोला है

less than 1 minute read
Google source verification
Akhilesh And Dimple

अमर सिंह ने अखिलेश व डिंपल की शादी का बड़ा राज खोला, कहा- अगर मैं न होता तो अखिलेश की शादी इनसे होती

नोएडा। कभी उत्‍तर प्रदेश की राजनीति की धुरी का केंद्र रहे अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की शादी को लेकर बड़ा राज खोला है। उनका कहना है क‍ि अगर वह न होते तो अखिलेश यादव और डिंपल यादव का प्रेम परवान न चढ़ता। उन्‍होंने कहा कि जो उनके पिता मुलायम सिंह ने नहीं किया, वह उन्‍होंने किया।

यह भी पढ़ें:देश की पहली मेक इन इंडिया ट्रेन में यात्रियों की जगह भरी गई रेत की बोरियां, जानिए क्यों

ट्वटिर अकाउंट पर जारी हुआ अमर सिंह का एक वीडियो

अखिलेश यादव द्वारा उन्‍हें बाहरी और अन्‍य आपत्तिजनक शब्‍द बोले जाने से नाराज अमर सिंह का एक वीडियो उनके ट्वटिर अकाउंट पर जारी हुआ है। इसमें वह अखिलेश यादव पर बरसते दिख रहे हैं। इसमें उन्‍होंने कहा है कि अखिलेश ने घर बुलाकर उन्‍हें बिरयानी खिलाई और फिर उसमें टॉयलेट कर दी। यह सम्‍मान नहीं है। अखिलेश ने पूरे प्रदेश में उन्‍हें बाहरी बोला और घर से निकालने को कहा। उन्‍हें निकाला गया। फिर मुलायम सिंह ने बुलाया तो दोबारा निकाल दिया गया।

यह भी पढ़ें:Video इस किसान ने बताया फॉर्मुला यह खेती करें ताे किसान कमाएंगें लाखाें कराेड़ाें

कहा- अखिलेश को पार्टी का अध्‍यक्ष मैंने बनवाया

उन्‍होंने कहा, अखिलेश ने मुझे राज्यसभा भेज दिया, बड़ा अहसान किया। अगर मैं न होता तो अखिलेश अौर डिंपल की शादी नहीं होती। उनकी पत्‍नी लालू की बेटी होती। अखिलेश और डिंपल यादव का प्रेम परवान न चढ़ता। उनका विवाह मैंने कराया है। जो पिता ने नहीं किया, वह मैंने किया है। ऑस्‍ट्रेलिया मुलायम सिंह नहीं बल्कि मैं गया था। अखिलेश को पार्टी का अध्‍यक्ष मैंने बनवाया।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भारत के नक्शे से कश्मीर गायब हाेने पर देवबंद से आया ये बड़ा बयान