
अमर सिंह ने पहली बार किया खुलासा, जया प्रदा के कारण इस दिग्गज नेता से हुई दुश्मनी
नोएडा. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और पार्टी से निष्कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह की दुश्मनी जगजाहिर है। इसी कड़ी में अमर सिंह ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया है कि उनके और आजम खान के बीच की तनातनी, बयानबाजी से काफी आगे निकल चुकी है। नोएडा स्थित एक मीडिया हाउस को दिए साक्षात्कार में अमर सिंह ने अपने और आजम खान के बीच की दुश्मनी का कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया है। साक्षात्कार के दौरान जब अमर सिंह से एक-दूसरे के प्रति नाराजगी का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके और आजम खान के बीच झगड़े की शुरुआत जयाप्रदा के कारण हुई थी। अमर सिंह ने कहा कि वे ये बातें ऑन रिकॉर्ड बोल रहे हैं।
अमर सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि जयाप्रदा आजम खान के सामने उम्मीदवार थीं। उस समय मेरा जयाप्रदा के साथ दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था। जयाप्रदा के साथ आजम खान ने कुछ ऐसा किया, जिस पर वह बोलना चाहें या न चाहें ये उनका अधिकार है। उन्होंने कहा कि हालांकि लोग बोल रहे हैं। अमर सिंह ने बताया कि इस घटना से आहत होकर उन्होंने जब इस बात की शिकायत तत्कालीन सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से की तो उन्होंने भी आजम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अमर ने बताया कि इसी के बाद से उनके और आजम खान के बीच झगड़े की शुरुआत हो गई।
अमर सिंह ने आगे कहा कि मुझे शर्म आती है कि हिंदुत्व की सरकार है और योगी जी मुख्यमंत्री हैं, मैंने पत्रकार सम्मेलन किया, योगी जी के पास गया, राज्यपाल के पास गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 10 दिनों तक प्रतीक्षा की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रामपुर जा रहा हूं। इसी दौरान में 500-700 बंदूकें और राइफलें लेकर रामपुर गया था। मैं बंदूक लेकर जीप में चल रहा था और ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं घोड़े पर सवार हूं। मेरे हाथ में बंदूक थी और मुझे लग रहा था कि मेरे हाथ में शमशीर है और मैं खुद शमशेर हूं। इसके साथ ही अमर सिंह ने जोर देते हुए कहा कि यकीन मानिए, अगर उस वक्त आजम खान घर से निकलता तो हिंसा होती, या तो वो मुझे मारता या मैं उसे मार देता।
Published on:
24 Dec 2018 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
