10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम्रपाली के बायर की मौत के बाद ब्याज समेत पैसा वापस करेगा बिल्डर

आम्रपाली के बायर मृत्यु के बाद परिवार की मदद के लिए आगे आए लोग, आम्रपाली डायरेक्टर ने ब्याज समेत पैसा लौटाने की बात कही

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 02, 2017

Noida

नोएडा. एप्लास्टिक एनिमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे आम्रपाली के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट के बायर योगेश की आकस्मिक मृत्यु के बाद नेफोवा एवं अन्य बायर्स उनके परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। अब वे परिवार की हर संभव सहायता की कोशिश में लगे हैं। इसके चलते ही अाज सुबह नेफोवा के सदस्य शोकाकुल परिवार से मिलने उनके निवास स्थान जाएंगे।

यह भी पढ़ें- आम्रपाली बायर का दर्द: 8 साल बाद न घर मिला न पैसा, इलाज बिन पति की मौत

नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने बताया कि योगेश गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद अपनी पत्नी कविता के साथ लंबे समय से फ्लैट बायर्स की लड़ाई में शामिल थे। उनके निधन की खबर मिलते ही नेफोवा पदाधिकारियों ने बिल्डर आम्रपाली के डायरेक्टर शिवप्रिय से बात की और उनके फ्लैट का पैसा पूरे ब्याज के साथ योगेश की पत्नी कविता सिंह को जल्द से जल्द लौटाए जाने की मांग की। जिसे शिवप्रिय ने स्वीकार किया है और कहा है कि ब्याज समेत उनके फ्लैट की पूरी कीमत का चेक बनकर तैयार है।

श्वेता भारती ने बताया कि योगेश जी के शोक संतप्त परिवार ने जो खोया है, वो तो उन्हें कभी वापस नहीं मिल सकता, लेकिन नेफोवा के इस पहल से उन्हें मुश्किल की इस घड़ी में शायद थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे लोग

श्वेता भारती ने बताया कि इस मुश्किल की घड़ी में तमाम घर खरीदार और नेफोवा योगेश के परिवार के साथ खड़े हैं। बिल्डर आम्रपाली द्वारा फ्लैट का पैसा लौटाए जाने का भरोसा दिए जाने के साथ-साथ कई फ्लैट खरीदार भी योगेश जी के परिवार की आर्थिक मदद के लिए सामने आए हैं। योगेश की पत्नी कविता से उनका बैंक एकाउंट का डिटेल मांगकर सार्वजनिक किया गया है तथा बड़ी संख्या में घर खरीदार यथासंभव आर्थिक मदद को आगे आ रहे हैं।

बता दें कि योगेश कुमार ने 2009 में आम्रपाली ग्रुप के ड्रीमवैली प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था। जिसका पजेशन 2012 में दिया जाना था, लेकिन बिल्डर न उन्हें उनका घर दिया और न ही पैसा वापिस किया। इसी दौरान उन्हें गंभीर बीमारी हो गई, जिसके चलते गत 22 नवंबर को उनकी मृत्यु हो गई।