10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: शहर में एक्टिव लिटिल चोर गैंग, पलक झपकते ही पार कर देते हैं कीमती सामान

ट्रैफिक सिग्नल आैर चौराहों पर गाड़ी का शीशा खुला देख सेकंडों में पार कर देते हैं गाड़ी में रखा सामान

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Nov 27, 2017

Noida

नोएडा. हार्इटेक शहर में चाहे पुलिस कितनी भी सतर्क क्यों न हो, लेकिन बदमाश उनसे ज्यादा अलर्ट नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि शहर में एक बार फिर लिटिल चोर गिरोह ने वापसी कर ली है। बता दें कि कुछ समय पहले इस गिरोह की वारदातों से शहरवासी परेशान हो गए थे। इस पर कार्रवार्इ करते हुए पुलिस ने कुछ लिटिल चोरों को पकड़ा भी था। इसके बाद यह गिरोह गायब हो गया था, लेकिन एक बार फिर लिटिल चोर सक्रिय हो गए हैं। एेसे में वाहन चालकों को सतर्क रहने की जरूरत है। हम आपको बताते हैं कि कैसे आपको इन गिरोह से सतर्क रहने की जरूरत है। कैसे ये लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

बता दें कि इस गिरोह में ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल होते हैं। ये बच्चे चौराहे, तिराहे आैर किसी भी सिग्नल पर अापकी गाड़ी रुकते ही पास आकर खड़े हो जाते हैं। ये बच्चे कुछ सामान बेचने, शीशा साफ करने, खाना मांगने, पैसे मांगने या कुछ सामान गिरने की झूठी बात कहकर गाड़ी का शीशा खुलवाते हैं। जैसे ही शख्स गाड़ी का शीशा या खिड़की खोलकर उनकी बात सुनता है। इसी दौरान दूसरी साइड से गिरोह में शामिल लिटिल चोर गाड़ी के डेस बाॅर्ड या सीट पर रखा मोबाइल, लैपटाॅप, बैग या अन्य कोर्इ भी कीमती सामान चोरी कर फुर्र हो जाता है। वाहन में सवार शख्स को अक्सर इसका पता बाद में चलता है।

एक हफ्ते में कर चुके है आठ से भी ज्यादा चोरी की वारदात

लिटिल गैंग के चोर पिछले एक हफ्ते में सिग्नल पर खड़े आठ से भी ज्यादा लोगाें को अपना शिकार बना चुके हैं। यह कार के रुकते ही शीशा साफ करने या पैसे मांगने गाड़ियों के पास जा पहुंचे। यहां शीशा खुलते ही आरोपियों ने ड्राइवर सीट की साइड वाली सीट या डेस बाॅर्ड से पलक झपकते ही मोबाइल या वहां रखा अन्य सामान चोरी कर लिया। इसी तरह शनिवार को भी लिटिल चोर गिरोह के बच्चों ने शशी चौक आैर माेरना सिग्नल पर दो अलग-अलग गाड़ी वालों का शीशा साफ करने आैर चाय पीने के लिए पैसा मांगने की बात कहकर शीशा खुलवाया। इसी दौरान उनका दूसरा साथी महिला ड्राइवर का सीट पर रखा पर्स आैर दूसरी गाड़ी चालक का मोबाइल ले उड़ा। पीड़ितों को इसका पता बाद में लगा। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

शहर के इन चौराहों पर मिल सकते हैं लिटिल चोर

शशी चौक, मोरना, मामूरा वाली सड़क, सेक्टर-62 चौराहा, सेक्टर-37 बस स्टैंड, भंगेल व सेक्टर-15 गोल चक्कर शामिल हैं। इन सभी जगहों पर ज्यादा सावधानी बरतते हुए निकलें। यहां अब तक लिटिल चोर कर्इ चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

ये बरतें सावधानी सामान रहेगा सुरक्षित

- गाड़ी को लाॅक रखें
- गाड़ी के डेस बाॅर्ड या साइड की सीट पर कोर्इ भी सामान न रखें।
- चौराहों पर बच्चे द्वारा कार का शीशा साफ करने, पैसे मांगने या सामान गिरने की बात सुनते ही सावधान हो जाएं।
- अगर जरूरत पड़ती भी है तो अपनी ड्राइवर सीट का शीशा खोलें।
- किसी भी सिग्नल या तिराहे व चौराहों पर गाड़ी के शीशे बंद ही रखें।