29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus पर बने Song से तनाव दूर कर रहे लोग, कोरोना के खिलाफ जंग में बनेगा ‘हथियार’

Highlights: -"अपना नेशन " फाइट अगेंस्ट कोविड 19 गीत इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है -वीडियो डायरेक्टर का कहना है कि टीम ने दिमागी तनाव को संगीत के जरिये कम करने का बीड़ा उठाया है -वीडियो से होने वाली कमाई को कोरोना राहत कोष में दान किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
m.jpg

नोएडा। कोरोना वायरस के कारण जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ रहा है तो वहीं संगीत लोगों को जोड़ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में संगीत लोगों को इस वायरस से लड़ने का नया हौसला दे रहा है। यही कारण है कि लोग इस लॉकडाउन में संगीत को दिमागी तनाव को कम करने के लिए सुन रहे हैं। ऐसा ही एक गीत एक निजी संस्थान द्वारा बनाया गया। जिसका टाइटिल है 'अपना नेशन फाइट अगेंस्ट कोविड'। यह गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और बीते 36 घंटों में इसे लाखों की संख्या में लोगों ने देख और सुन चुके हैं।

यह भी पढ़ें : रमजान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आरएएफ और पीएसी की कंपनियां तैनात

दरअसल, एक संस्थान द्वारा फिल्माये गए "अपना नेशन " फाइट अगेंस्ट कोविड 19 नाम का गीत इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। वीडियो डायरेक्टर पीयूष चक्रवर्ती का कहना है कि हर कोई वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। हमारी टीम ने भी अपने अंदाज के लोगों को बचाव का मंत्र बताते हुए दिमागी तनाव को संगीत के जरिये कम करने का बीड़ा उठाया है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में हो रहा तेजी से सुधार 48 घंटे में 156 कोरोना आशंकित में से 150 रिपोर्ट आयीं निगेटिव

वे कहते हैं कि पूरी टीम ने निर्णय लिया है कि इस गीत से जो भी धनप्राप्ति होगी, उसे कोविड 19 महामारी के लिए दान कर दिया जाएगा है। गीत को अनुप्रिया चटर्जी और इंडियन आइडियल के तेजेन्द्र सिंह ने गाया है। गीत के डायरेक्टर पीयूष चक्रवर्ती ने इटली की ओपेरा सिंगर जिओकण्डा, इजिप्ट और इंडिया के नामचीन 33 कलाकारों के साथ मिलकर सहभगिता की है। इस गीत के बोल और धुन लोगों के दिलो को छू रहे हैं।