
noida
noida news . दिल्ली बॉर्डर बॉर्डर पर वाहनों काे राेकने के नाेएडा पुलिस के साभी इंतजाम फेल हो गए। दिल्ली–नोएडा बार्डर पर भीषण जाम लग गया। इतनी बड़ी संख्या में वाहन सड़क पर आ गए कि नोएडा पुलिस को बैरियर खाेलने पड़ गए। नाेएडा और दिल्ली के लाेग मांग कर रहे हैं के बॉर्डर काे खोला जाए।
नोएडा के डीएनडी पर लगी वाहनों की लंबी लाइन ने सोमवार काे नोएडा पुलिस ( Noida Police ) के पसीने छुड़ा दिए। पुलिस ने पहले से ही ये आंकलन कर लिया था की सोमवार को बॉर्डर पर आने वाले लोगों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा रहेगी। इसी के मद्दनेजर पुलिस ने तैयारी भी की थी। पुलिसकर्मियों के साथ बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पीएसी और आरएएफ के कर्मी भी तैनात किए गए थे।
निर्देश दिये गए थे कि सिर्फ वह ही लोग बॉर्डर पार करेंगे जिनके पास इसके लिए अधिकृत पास होगा। दिल्ली की ओर जाने वाले रास्तों पर डीएनडी से पहले कालिंदी कुंज और नोएडा गेट पर नए जांच स्थल भी बनाय गये। पुलिस के इंतजाम उस समय फेल हो गए जब वाहनों का रेला आया और दिल्ली–नोएडा बार्डर पर भीषण जाम लग गया। नोएडा पुलिस जाम को कम करने के लिए बार्डर को खोलना पड़ा।
बॉर्डर खोले जाने का फैसला न हो पाने से नौकरीपेशा लोगों में ज्यादा बैचेनी है। करीब 20 हजार नौकरीपेशा लोग ऐसे हैं जो नौकरी करने के लिए नोएडा और दिल्ली के बीच आते-जाते हैं। बॉर्डर पर चल रही सख्ती की वजह से वह नहीं जा आ पा रहे हैं। ऐसे में उनके सामने अपनी नाैकरी बचाने का संकट पैदा हाे गया है।
Updated on:
15 Jun 2020 06:04 pm
Published on:
15 Jun 2020 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
