21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भैया, बच्चा है साथ, प्लीज रोक लो…प्लीज भैया… कैब ड्राइवर ने नहीं सुनी गुहार, भगाता रहा कार; VIDEO

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक डरावना वीडियो सामने आया है। इसमें कैब में बैठे लोग चिल्‍ला रहे हैं… 'भैया, बच्चा है साथ, प्लीज रोक लो…भैया प्लीज!' लेकिन कैब ड्राइवर अनसुनी कर कार को तेज रफ्तार भगा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Aug 15, 2025

Noida cab incident, Cab driver misbehavior, Noida police action, Family in distress ,Viral video cab, Cab driver challan ,Noida car trouble ,Cab driver arrested Noida ,Road safety Passenger safety ,Viral video ,Parthala flyover Noida ,Travel warning India ,Social media justice ,Driver misconduct, Uttar Pradesh police action

नोएडा से कैब ड्राइवर की मनमानी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। असम के संजय मोहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसाइटी में रहते हैं। उनके परिवार में चार साल की बच्ची और उनकी पत्नी है। उन्होंने परिवार के साथ नोएडा से दिल्ली जाने के लिए कैब बुक की। रास्ते में पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने परिवार की एक न सुनी और गाड़ी तेज रफ्तार कर भगाने लगा। इस दौरान परिवार लगातार उससे कैब रोकने की गुहार लगाता रहा, उसने एक न सुनी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

'पीछे पुलिस है, आप बच नहीं पाओगे…'

घटना नोएडा के पर्थला फ्लाईओवर ब्रिज के पास की है। वीडियो में परिवार के सदस्य ड्राइवर से बार-बार कहते सुनाई दे रहे हैं, "भैया आगे जाकर प्रॉब्लम हो जाएगी हमको, बच्चा है मेरे साथ भाई। भैया प्लीज रोक लो, भैया आप नहीं समझ रहे हो पीछे पुलिस है, आप बच नहीं पाओगे, वो जाने नहीं देंगे तुम्हें।" परिवार के लोग ड्राइवर को पैसे देने और बात करने का भी भरोसा देते रहे, लेकिन ड्राइवर ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी। वह गाड़ी दौड़ाता रहा।

वायरल वीडियो के बाद पुलिस हुई सख्त

परिवार ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिख रही परिवार की बेबसी ने लोगों को झंकझोर दिया। वीडियो संज्ञान में आने के बाद नोएडा पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने चालक को हिरासत में कैब को सीज कर दिया।

29 हजार का भारी-भरकम चालान

पुलिस ने ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई करते हुए कैब का 29 हजार 250 रुपए का भारी-भरकम चालान किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर ने नियमों का उल्लंघन किया था और यात्रियों को असुविधा पहुंचाई। इस वजह से कार्रवाई की गई।