
Bhojpuri : भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने फिल्मों में आने के बाद अपने नाम को बदल लिया था। रानी अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर लाइव चैट करती रहती है। इसी दौरान उनके एक फैंन ने उनके नाम को लेकर सवाल पूछ लिया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रानी का असली नाम सबीहा शेख है और वो एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। भोजपुरी फिल्म इडस्ट्री में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर रानी चटर्जी कर दिया।
सोशल मीडिया पर है अच्छी फैंस फॉलोइंग
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी की यूपी-बिहार के साथ-साथ पूरे देश में बहुत अच्छी फैंस फॉलोइंग है। लोग रानी की एक्टिंग साथ ही उनके डांस को भी पसंद करते हैं। रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और वो अक्सर अपनी फिटनेस की फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं।
ऐसे खुला नाम का राज
एक्ट्रेस रानी चटर्जी अक्सर अपने फैंस के साथ लाइव चैट करती हैं। इसी दौरान एक फैंन ने उनके नाम को लेकर सिर्फ सवाल नहीं किया बल्कि उस पर ऐतराज भी जताया। दरअसल फैंन ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने अपना नाम मुस्लिम से बदलकर हिंदू नाम क्यों रखा, क्या वह अपने फैंस को कंफ्यूज करना चाहती हैं? एक्ट्रेस रानी चटर्जी को अपने फैंन का सवाल पसंद नहीं आया, जिसका जवाब देते हुए रानी ने कहा कि मैंने नाम क्यों बदला है इसकी जानकारी गूगल पर है। आप वहां पर देख सकते हैं कि मैंने ये जानबूझकर नहीं किया, हालांकि बाद में रानी ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई, एक दूसरे फैंन ने रानी से पूछा कि क्या आप फिर से अपना नाम चेंज करेंगीं ? और फिर से अपना नाम सबीहा शेख रख लेंगी ?
Published on:
09 Oct 2021 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
