
पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे के घर के सामने भाजपा नेता की पत्नी आैर मां के साथ हुर्इ लूट
नोएडा।दिवाली की रात जहां लोग एक दूसरे को बधार्इ दे रहे थे।वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे के सेक्टर- 33 स्थित घर पर बधार्इ देने आये।भाजपा नेता की पत्नी आैर मां के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।बदमाशों ने यह वारदात पूर्व प्रधानमंत्री के घर के सामने ही अंजाम दिया आैर फरार हाे गये।वहीं भाजपा नेता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।पुलिस बाइक सवार बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।
घर आए थे भाजपा नेता बाहर कार में बैठी थी पत्नी आैर मां
पुलिस के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री नोएडा के सेक्टर-33 में अपने परिवार के साथ रहते है।दिवाली की शाम करीब सवा सात बजे उनके पास भाजपा नेता दिल्ली के राजेंद्र नगर निवासी मनोज सिंह चौहान दिवाली की शुभकामनाएं देने आये थे।मनोज सिंह बीजेपी किसान युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य हैं।उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी अंजली और मां को कार में छोड़कर अनिल शास्त्री से उनके घर के अंदर मिलने चले गए।इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश उनकी गाड़ी के पास आए और दोनों को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।बदमाश मनोज सिंह चौहान की पत्नी अंजली से मंगलसूत्र, घड़ी और कान की बाली और उनकी मां की दो अंगूठी व कंगन उतरवाकर फरार हो गए।
बाहर आने पर लगा लूट का पता
भाजपा नेता पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे अनिल शास्त्री को बधार्इ देकर बाहर निकले तो उन्हें उन्हें पत्नी के साथ हुर्इ घटना का पता चला।घटना की शिकायत पर सेक्टर-24 पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की गई है।डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।
Published on:
09 Nov 2018 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
