24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट 2018 के लिए इस शहर के अस्‍पताल में रिजर्व रखा गया एक वार्ड, पेश होने के बाद ही खुलेगा ताला

आज गुरुवार को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में बजट पेश करेंगे

2 min read
Google source verification
budget

नोएडा। आज गुरुवार को सुबह 11 बजे से वित्‍त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में बजट पेश करेंगे। अगले लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले इस बजट से आम लोगों को बहुत उम्‍मीदें हैं कि यह उनके लिए काफी राहत वाला हो सकता है। वैसे तो इस बजट की कई खास बातें अभी धीरे-धीरे सामने आएंगी लेकिन हम आपको बता दें कि पूरे देश काे प्रभावित करने वाले इस आम बजट के लिए नोएडा के एक अस्‍पताल में एक वार्ड रिजर्व किया गया है। जब तक बजट पेश नहीं हो जाता, तब तक यह रिजर्व रहेगा।

उत्‍तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कासगंज हिंसा के लिए इनको बताया जिम्‍मेदार

IMAGE CREDIT: patrika

तबीयत खराब होने पर यहां भर्ती होगा कर्मचारी

आज पेश होने वाले आम बजट के लिए हार्इटेक शहर नोएडा के जिला अस्‍पातल में एक वार्ड काफी पहले ही रिजर्व कर दिया गया था। अगर किसी कारणवश आम बजट बनाने वाले कर्मचारियों में से किसी की तबीयत खराब होती है तो उसे यहां भर्ती कराया जाएगा। इस वार्ड का ताला बजट पेश होने के बाद ही खोला जाएगा।

बिरयानी में निकला कुछ ऐसा क‍ि कांप गए खाने वाले

वार्ड में लगा ताला

राज्य सरकार से मिले पत्र के बाद ही जिला अस्पताल में दूसरे फ्लोर पर स्थित वार्ड नंबर 306 को रिजर्व कर दिया गया था। सीएमएस डाॅ. अजेय अग्रवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 306 मेडिसि‍न मेल वाॅर्ड है। पत्र आने के बाद इसमें एडमिट मरीजों को वार्ड नंबर 307 में शिफ्ट किया गया था। साथ ही इस वार्ड नंबर 306 में दो बेड लगवाये गये थे। इसको पूरी तरह तैयार कर अभी रिजर्व रखा गया है। इसमें कोर्इ दूसरा मरीज या कोर्इ स्टाफ नहीं जा सकता है। इसके लिए वार्ड में बाहर से ताला लगा दिया गया था। जरूरत पड़ने पर ही इसको खोला जाएगा।

गोपनीय होता है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, आम बजट बनाने वाले सभी लोगों की सूचना किसी को नहीं बताई जाती है। इसकी वजह यह है कि उनकी जानकारी पता चलने के बाद कोई भी बजट को प्रभावित कर सकता है। आम बजट तैयार करने वाले शहर के किस सरकारी या प्राइवेट विभाग में काम करते हैं, कहां रुकते है, किसी को भी यह जानकारी नहीं दी जाती है। सीएमएस ने बताया कि गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम भी किए गए हैं।

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, 17 मार्च तक कैंसल रहेंगी ये 22 ट्रेनें

बजट पेश होने तक रिजर्व रहेगा वार्ड

सीएमएस डाॅ. अजेय अग्रवाल ने बताया कि उन्हें पत्र में सिर्फ वार्ड रिजर्व करने की बात कही गई थी। बजट पेश होने के बाद ही रिजर्व वार्ड को आम लोगों के लिए खोलने के निर्देश हैं।