10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ी घोषणा: बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्‍पेक्‍टर के परिजनों को ये लोग देंगे साढ़े तीन करोड़ रुपये

यूपी के डीजीपी ने किया 50 लाख रुपये देने का ऐलान

2 min read
Google source verification
Inspector Subodh Kumar Singh

बड़ी घोषणा: बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्‍पेक्‍टर के परिजनों को ये लोग देंगे साढ़े तीन करोड़ रुपये

नोएडा। बुलंदशहर के स्‍याना में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को तीन करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा यूपी के डीजीपी ने भी उन्‍हें 50 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही यूपी सरकार की तरफ से उनको कुछ और मदद भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:बुलंदशहर हिंसा का एक और वीडियो वायरल, अब 'मुख्‍यमंत्री' ने भी भाजपा पर उठाए सवाल

मेरठ जोन के नौ जिलों के पुलिसकर्मी देंगे एक दिन का वेतन

3 दिसंबर को स्‍याना में गोकशी की अफवाह के हुई हिंसा में कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की हत्‍या कर दी गई थी। शहीद इंस्‍पेक्‍टर के परिजनों को उनके ही विभाग की तरफ से तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। मेरठ जोन के नौ जिलों के पुलिस अधिकारियों अौर कर्मियों की तरफ से एक दिन की सैलरी देने की बात कही गई है। इस तरह से मेरठ जोन के नौ जिलों से करीब 3 करोड़ रुपये जमा होने की उम्‍मीद की गई है। इसके अलावा एटा के पुलिस अधिकारी व कर्मी भी अपने एक दिन का वेतन देने का ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा यूपी डीजीपी ने भी 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: Video: इस भाजपा विधायक ने इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या के मुख्‍यआरोपी योगेश राज का किया समर्थन, तब्‍लीगी इज्तिमा पर भी दिया बड़ा बयान

इतना कटेगा वेतन

मेरठ के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल के पीआरओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मेरठ से 30 लाख, गौतमबुद्ध नगर से 40 लाख, गाजियाबाद से 40 लाख, बुलंदशहर से 50 लाख, हापुड़ से 30, बागपत से 20, मुजफ्फरनगर से 30, शामली से 20 और सहारनपुर से 30 लाख रुपये मिलने की उम्‍मीद है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने सहमति दे दी है। इनमें से सिपाहियों के वेतन से 1 हजार रुपये, दरोगा के वेतन से 1500, इंस्‍पेक्‍टर के वेतन से 2 हजार, सीओ की सैलरी से 2500 और एसपी की सैलरी से तीन हजार रुपये देने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद मेरठ के इस थाना क्षेत्र में बड़ा मामला टल गया, देखें वीडियो