21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमाल का Business Idea, घर बैठे करें Ola के साथ ये बिजनेस, हर महीने होगी 50000 की कमाई

ओला के साथ बिजनेस कर आप छोटा सा निवेश कर 50 हजार रुपये हर माह आसानी से कमा सकते हैं। एक अनुमान के अनुसार अगर आप एक कार ओला में लगाते हैं तो मेंटीनेंस और ड्राइवर की सेलरी निकालकर हर महीने आप 40 से 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jan 05, 2022

business-idea-start-business-with-ola-earn-50000-per-month.jpg

अगर आप छोटा निवेश करके कुछ अच्छा बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो ओला कैब के साथ बिजनेस करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि ओला कैब कंपनी इसके लिए आपको मोटी कमाई करने का बेस्ट चांस दे रही है। इसके लिए आपको सिर्फ सेकंड हैंड कार खरीदकर ओला के साथ किराए पर चलानी होगी। ओला आपको कई कार चलाने की सुविधा भी देता है। इस बिजनेस में आप छोटा सा निवेश कर 50 हजार रुपये हर माह आसानी से कमा सकते हैं। एक अनुमान के अनुसार अगर आप एक कार ओला में लगाते हैं तो मेंटीनेंस और ड्राइवर की सेलरी निकालकर हर महीने आप 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

दरअसल, ओला कैब फ्लीट अटैच यानी एक साथ कई कारों को जोड़ने का अवसर दे रही है। इस प्लेटफार्म पर आप कितनी भी कार जोड़कर अपने बिजनेस को चमकाते हुए मोटी कमाई कर सकते हैं। ओला की तरफ से कारों की संख्या की कोई लिमिट नहीं है। इसलिए आप अपनी मर्जी के हिसाब से निवेश करते हुए कार की संख्या बढ़ा सकते हैं। इस तरह जितनी भी कार आप ओला के तहत चलाएंगे, उसी प्रकार कमाई भी अधिक होगी। बता दें कि ओला अपने ड्राइवर पार्टनर्स बनाने के लिए पहले से ही इस तरह के प्रोग्राम चलाती आ रही है। ओला में कैब चलाने वालों का अनुभव है कि वह सारे खर्च काटने के बाद भी 40 से 50 हजार रुपये प्रति माह तक कमा लेते हैं। इसलिए जितनी ज्यादा कार आप ओला में चलाएंगे, कमाई भी उतनी ही अधिक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- हर महीने बुजुर्गों को 9 हज़ार देगी मोदी सरकार, ऐसे करें अप्लाई, प्रधानमंत्री मय वंदन योजना

OLA दे रहा ये विशेष सुविधा

बता दें कि Ola आपको छोटा बिजनेस करने के लिए सरल प्रक्रिया मुहैया कराती है। अब आप एक ही एप से हर टैक्सी से होने वाली आय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी Ola अपनी वेबसाइट पर देती है। अधिक जानकारी के लिए आप https://partners.olacabs.com/attach पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Personal Loan बिना कुछ गिरवी रखे, सबसे सस्ता पर्सनल लोन, देखें बैंकों की लिस्ट

OLA के साथ बिजनेस के लिए ये दस्तावेज जरूरी

OLA के साथ बिजनेस के लिए आपको पैन कार्ड, कैंसल चेक, आधार कार्ड और घर के पते के लिए प्रूफ की आवश्यकता होती है। वहीं, कार के दस्तावेज के रूप में आपको कार की आरसी, परमिट, इंश्‍योरेंस, पॉल्यूशन आदि होने चाहिए। जबकि चालक के दस्तावेज में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, घर के पते के लिए प्रूफ की जरूरत होती है। ओला से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी ओला के कार्यालय में विजिट करनी होगी। वहां सभी दस्तावेज जमा करने के बाद उन्हें वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इस प्रकिया में अधिकतम 10 दिन का समय लगता है।