नोएडा। सेक्टर-18 में स्थित सेंट्रल स्टेज मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वेव सिनेमा के टॉप फ्लोर पर बना छज्जा अचानक गिर गया। दो दुकानें छज्जे के मलबे की चपेट में आकर चकनाचूर हो गईं। वहां के कर्मचारियों ने आनन-फानन में मलबे को हटाकर साफ कर दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची। इस बारे में मॉल प्रबंधन पूरे मामले से कन्नी काटता नजर आया।
यह भी पढ़ें: मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पुलिस को दिया बड़ा बयान
दोनों दुकानों में नहीं था कोई
गुरुवार रात लगभग 8.30 बजे सेंट्रल स्टेज मॉल के अंदर भगदड़ मच गई। मॉल के टॉप फ्लोर का छज्जा जोरदार आवाज के साथ अचानक से गिर पड़ा। इससे छज्जे के नीचे लगी दो दुकानें मलबे की चपेट में आने से चकनाचूर हो गईं। राहत की बात यह रही कि जब यह हादसा हुआ, उस समय इन दोनों दुकानों में कोई भी नहीं था। हादसे के बाद मॉल प्रबंधन सारे मामले की लीपापोती करने में जुट गया। आनन-फानन में मलबे को हटाकर साफ करवाया गया। थाना प्रभारी सेक्टर 20 अमित कुमार पंत का कहना है कि सेक्टर 18 में वेव मॉल में छत नहीं गिरी है बल्कि पीओपी प्लास्टर ही गिरा है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के साथ आएंगे भाजपा के ये दिग्गज सांसद और पूर्व मंत्री