
नोएडा। अगर आप भी बेरोजगार है या दूसरी (Job Search) नौकरी तलाशने के लिए किसी जॉब साइट पर (Resume Upload) रिज्यूम अपलोड कर रहे है तो उसे एक बार अच्छे से जांच लें। नहीं तो एक छोटी सी अनदेखी आप को नौकरी दिलाने की जगह ठगी का शिकार (Fraud) बना सकती है। ऐसी ही अनदेखी करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि ठगों ने (Fake site) फर्जी साइट के जाल फंसाकर नौकरी लगवाने की जगह युवक से 16.64 लाख रुपये ठग लिये। पीडि़त ने परेशान होकर मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को दी है।
गलती से फर्जी जॉब साइट पर अपलोड किया था Resume
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-45 निवासी चंदन ने पिछले साल जुलाई में नौकरी पाने के लिए www.nokri.com नाम के एक जॉब साइट पर रिज्यूम अपलोड किया था। इसके एक माह बाद चंदन के पास कॉल आया। इसमें अनूप गुप्ता नाम के शख्स ने खुद को (Job Portal) जॉब पोर्टल का कर्मचारी बताकर चंदन को कॉल किया था। इसके बाद ठगों ने चंदन का आईटी कंपनी के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल पर (Interview) इंटरव्यू भी कराया गया। फिर एक विदेशी कंपनी का (Joining Latter) जॉइनिंग लेटर भेजने के बाद प्रॉसेसिंग फीस के नाम पर 1 लाख रुपये ले लिये।
धीरे-धीरे ठगों ने पीडि़त से निकलवा लिये 17 लाख रुपये
ठगी यहीं नहीं रुकी इसके बाद पीडि़त चंदन के पास एक के बाद एक अलग अलग छह लोगों ने कॉल किया। कभी किसी ने खुद को विदेशी कंपनी का एचआर तो किसी ने खुद को सीनियर बताकर अपने खाते में 25 हजार फिर 70 हजार और फिर 15 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये। बाद में सभी ने अपने नंबर बंद कर दिए। पीडि़त ने ठगी का एहसास होने पर मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
01 Oct 2019 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
