
मेट्रो में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर
नोएडा. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में टोकन ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगों के गैंग ने दो सौ से ज्यादा बेरोजगार युवा-युवतियों को ठग लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर नोएडा की थाना फेज थ्री पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नोएडा का थाना फेज थ्री इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। यहां धोखाधड़ी के रोजाना नए-नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। नया मामला युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर ठगने का है। थाना फेज थ्री में सुरजीत, अरविंद, संजीव कुमार, बबीता और शुभचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और एनएमआरसी में नौकरी दिलाने कि बात कही। उन्होंने युवा-युवतियों को नोएडा के C4 सेक्टर-63 में एक प्लेसमेंट एजेंसी में इंटरव्यू के लिए बुलाया और उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ढाई-ढाई हजार रुपये जमा करा लिए। आरोपियों ने इन लोगों से वादा किया कि वे नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में टोकन कलेक्टर और गार्ड की नौकरी दिलवाएंगे।
पीड़ित का आरोप है कि उनकी तरह ही इन ठगों ने ऐसे करीब 200 से ज्यादा लोगों को अपने झांसे में फंसाया है और 11 फरवरी को जॉइनिंग लेटर देने के लिए सेक्टर-63 कार्यालय पर बुलाया था। जब वे कार्यालय पर पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। वहां तैनात गार्डों ने बताया की एजेंसी के लोग जगह को खाली कर जा चुके हैं। जब इन लोगों ने मोबाइल से संपर्क करना चाहा तो उनके मोबाइल बंद मिले। इसके बाद यह सभी ठगी का शिकार पीड़ित नोएडा के थाना फेज थ्री थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की गहनता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Updated on:
13 Feb 2019 11:46 am
Published on:
13 Feb 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
