26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: मेट्रो में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में टोकन ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर दो सौ से ज्यादा बेरोजगार युवा-युवतियों को बनाया शिकार

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Feb 13, 2019

noida Metro

मेट्रो में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

नोएडा. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में टोकन ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगों के गैंग ने दो सौ से ज्यादा बेरोजगार युवा-युवतियों को ठग लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर नोएडा की थाना फेज थ्री पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- जानिये, आखिर क्या है क्रिकेटर सुरेश रैना की मौत की खबर का पूरा सच

नोएडा का थाना फेज थ्री इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। यहां धोखाधड़ी के रोजाना नए-नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। नया मामला युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर ठगने का है। थाना फेज थ्री में सुरजीत, अरविंद, संजीव कुमार, बबीता और शुभचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और एनएमआरसी में नौकरी दिलाने कि बात कही। उन्होंने युवा-युवतियों को नोएडा के C4 सेक्टर-63 में एक प्लेसमेंट एजेंसी में इंटरव्यू के लिए बुलाया और उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ढाई-ढाई हजार रुपये जमा करा लिए। आरोपियों ने इन लोगों से वादा किया कि वे नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में टोकन कलेक्टर और गार्ड की नौकरी दिलवाएंगे।

यह भी पढ़ें- हुआ इतना भयावह हादसा कि धड़ से अलग हो गया बाइक सवार किशोर का सिर, कमजोर दिल वाले न देखें ये Video-

पीड़ित का आरोप है कि उनकी तरह ही इन ठगों ने ऐसे करीब 200 से ज्यादा लोगों को अपने झांसे में फंसाया है और 11 फरवरी को जॉइनिंग लेटर देने के लिए सेक्टर-63 कार्यालय पर बुलाया था। जब वे कार्यालय पर पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। वहां तैनात गार्डों ने बताया की एजेंसी के लोग जगह को खाली कर जा चुके हैं। जब इन लोगों ने मोबाइल से संपर्क करना चाहा तो उनके मोबाइल बंद मिले। इसके बाद यह सभी ठगी का शिकार पीड़ित नोएडा के थाना फेज थ्री थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की गहनता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

माया के इस खास बसपाई पर भाजपा के राज में प्रशासन की रहमदिली, देखें वीडियो-