यूपी कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सूखे पर सियासत कर रही है और वे ऐसे काम नहीं कर रही है, जिससे राज्य के सूखा पीड़ितों को मदद मिले। मिस्त्री ने कहा कि राज्य की अखिलेश सरकार एक तरफ तो पीड़ितों तक पानी नहीं पहुंचने दे रही है, वहीं खुद मदद के नाम पर केंद्र से हजारों करोड़ के रकम की मांग कर रही है। जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश सरकार पहले के जारी फंड को भी सही से इस्तेमाल नहीं कर पाई है।