1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस, सपा-बसपा के दिग्गज नेता ‘आप’ में शामिल, सांसद बोले- कांग्रेस को वोट दो और सरकार भाजपा की बनती है

Highlights: -आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह रहे मौजूद -भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना -गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ नेताओं ने थामा 'आप’ का दामन

less than 1 minute read
Google source verification
photo6093738336331082401.jpg

नोएडा। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में चल रही उथल-पथल के बीच गौतमबुद्ध नगर के कई दिग्गज नेता कांग्रेस, सपा और बसपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें: Corona के खतरे को देखते हुए सोमवती अमावस्या स्नान पर हरिद्वार की सीमाएं सील

सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और प्रदेश के सह-प्रभारी नदीम अशरफ जायसी की मौजूदगी में 1991 में नोएडा-दादरी से कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके चौधरी जिले सिंह भाटी एवं उनके पुत्र हरदीप सिंह भाटी अपने 25 साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने वालों में राहुल चौधरी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, ज्ञानेंद्र सिंह अवाना, रतन लाल प्रधान, गौरव माथुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में एनकाउंटर का डर : थाने पहुंचा चिन्हित बदमाश बाेला मुझे गिरफ्तार कर लाे

इनके अलावा समाजवादी पार्टी के धनंजय सिंह और बसपा के भी कई नेताओं ने आप की सदस्यता ली। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि देश में हालात ऐसे हो गए हैं कि एक पार्टी विधायक बेचती है और दूसरी विधायक खरीदती है। वोट कांग्रेस को दो और सरकार बीजेपी की बन जाती है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में इसी वर्ष के अंत में प्रस्तावित पंचायत चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।