28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: वेस्ट यूपी के ये पांच जिले आते हैं रेड जोन में, जानिए अब तक कोरोना के कितने मरीज मिले

Highlights मुजफ्फरनगर में मिली है केवल लॉकडाउन में छूट गौतम बुद्ध नगर में 98 पहुंची मरीजों की संख्या सहारनपुर में अब तक 86 केस आ चुके हैं सामने

2 min read
Google source verification
corona_test_1.jpg

नोएडा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगा मुजफ्फरनगर को छोड़ दें तो लगभग सभी जिलों में कोरोना वायरस अपने पैर पसरत्रार रहा है। इस वजह से 20 अप्रैल से इन जिलों में लॉकडाउन में छूट भी नहीं मिली है। वेस्ट यूपी का आगरा कोरोना के मरीजों के मामले में यूपी में सबसे आगे है। आगरा के अलावा गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर, मेरठ और मुरादाबाद में रोज कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। ये सभी जिले रेड जोन में रखे गए हैं।

आगरा में सबसे ज्यादा मरीज

आगरा में राज्य में सबसे अधिक मरीज हैं। यहां पर कोरोना के 199 मरीज हैं। कुछ दिन में यहां एकदम से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आगरा के बाद राज्य में लखनउ का नंबर आता है। राज्य में तीसरे नंबर पर गौतम बुद्ध नगर है। यहां की सीजफायर कंपनी की चजह से कई लोगों में यह बीमारी फैली है। मेरठ मंडल में सबसे ज्यादा मरीज गौतम बुद्ध नगर में हैं। सोमवार को जिले में 4 नए केस सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 98 पहुंच गई है। इसके बाद यहां 31 हॉटस्पॉट हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Shamli: प्रमुख सचिव का पत्र आते ही पुलिस ने डंडे की जगह थामी तख्तियां

देवबंद नगर हुआ सील

उत्तर प्रदेश के आखिरी जिले सहारनपुर में भी कुछ समय से कोरोना के केस पॉजिटिव आ रहे हैं। एकदम से यहां भी केस बढ़े हैं। हालत यह है कि देवबंद नगर को पूरा ही सील कर दिया गया है। एक हफ्ते में सहारनपुर में 50 से ज्यादा केस सामने आए हैं। रविवार तक यहां 86 केस आ चुके हैं।

मेरठ में तीन की जा चुकी है जान

मेरठ जोन का मेरठ जिला भी रेड जोन में है। यहां भी कोरोना के केस 74 तक पहुंच चुके हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यहां पर कोरोना तीन लोगों की जान भी ले चुका है। इनमें से अमरावती (महाराष्ट्र) से आए कारोबारी की वजह से परिवार के ही 17 लोग इस बीमारी की चपेट में आए थे। मेरठ में 20 हॉटस्पॉट हैं।

यह भी पढ़ें: Lockdown: जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने वाले पेंशनर्स इस नंबर पर करें मैसेज

मुरादाबाद में हुई डॉक्टर की मौत

मुरादाबाद भी रेड जोन में है। यहां भी कोरोना के केस 50 पार कर चुके हैं। मुरादाबाद में अब तक 56 मरीज मिल चुके हैं। यहां कोरोना की वजह से डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत्र हो चुकी है। यहां भी पिछले एक सप्ताह में काफी केस बढ़े हैं।