यह भी पढ़ें
अलर्ट मोड पर यूपी पुलिस, अब शालीनता के साथ मास्क नहीं लगाने वालों के कटेंगे चालान
दरअसल, नोएडा की चमचमाती बहुमंजिला इमारतों में इस बार कोरोना वायरस ने अपनी पैठ बनाई है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 940 एक्टिव कोरोना संक्रमित में से इन 30 हाईराइज सोसाइटी में 312 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। जो हाईराइज सोसायटी कोरोना का कहर का सबसे ज्यादा शिकार हुई हैं उनमें जिला प्रशासन की जानकारी के मुताबिक प्रदीप वेस्टीरिया में 46 केस, जेएम ऑर्किड-21, गौर स्पोटर्टसवुड-14, ग्रैंड अजानारा-25, इलाइट होम-12, जेएम अरोमा-23, स्काईटेक-22, कैप्टाउन-48, महागुन-22, हाइड पार्क-16, होम्स 35, प्रतीक लोरियल-23, क्लियो काउंटी 20, लोटस बुलेवार्ड-34, पारस टियरिया-15, लोटस पनचे-15, एक्सोटिका-21 में ग्रैंड ओमेक्स-25 में संक्रमित पाए गए हैं। सेक्टर-77 प्रतीक विस्टीरिया हाउसिंग सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता का कहना है कि सोसाइटी में इस वक्त 56 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। प्रशासन ने स्थिति के बारे में अवगत करा दिया है। स्वस्थ्य विभाग की टीम आयी थी और हालात का मुआयना किया था। अब सोसाइटी में प्रशासन द्वारा टेस्टिंग कैंप लगाया जाएगा। हम अपने स्तर पर सोसाइटी में सेनिटाइजेशन करवा रहे हैं। हमारी सोसायटी में करीब 7,000 परिवार हैं। संक्रमितों का पूरा ब्यौरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दे दिया है।
यह भी पढ़ें