नोएडा

CoronaVirus: प्रशासन की छापेमारी के बाद नकली सैनिटाइजर व मास्क बनाने वाली कंपनी सील

Highlights- नोएडा सेक्टर-63 के ए ब्लॉक में एचडी ग्रुप कंपनी में छापेमारी की कार्रवाई- बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बनाए जा रहे थे विभिन्न कंपनियों के नाम से नकली सैनिटाइजर व मास्क- जिला प्रशासन ने कंपनी को सील करते हुए आरोपियों को जेल भेजा

2 min read
Mar 15, 2020

नोएडा. विश्व में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस की महामारी के कारण लोगों में सैनिटाइजर और मास्क की मांग बढ़ गई है। इसको देखते हुए कुछ कंपनियों ने इसी कालाबाजारी शुरू कर दी है। साथ ही नकली सैनिटाइजर का गोरखधंधा भी बढ़ गया है। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने एसडीएम दादरी के नेतृत्व में ऐसी ही एक कंपनी पर छापा मारा है। जहां से भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर और मास्क बरामद किए गए हैं। इस कंपनी को सील करते हुए सारा माल जब्त कर लिया गया है।

दरअसल, जिला प्रशासन को नोएडा सेक्टर-63 में नकली सैनिटाइजर व मास्क बनाने की कंपनी की सूचना मिली थी। इसके बाद एसडीएम दादरी राजीव राय के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने नोएडा सेक्टर-63 के ए ब्लॉक में एचडी ग्रुप कंपनी में छापेमारी की कार्रवाई की। एसडीएम दादरी ने बताया कि जांच में पता चला है कि जब्त किए गए हैंड सैनिटाइजर में इस्तेमाल होने वाले केमिकल को बिना लाइसेंस के बनाकर बेचा जा रहा था। यहां से बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से विभिन्न कंपनियों के नाम से नकली सैनिटाइजर व मास्क बनाए जा रहे थे। छापेमारी में यहां लगे सेटअप को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर और कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत की गई है। इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

राजीव राय ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन नकली मास्क व सैनिटाइजर बेचने वालों तथा ऊंचे दाम पर सैनिटाइजर व मास्क बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि एक टीम बनाकर जनपद में स्थित सभी मेडिकल स्टोर पर नजर रख रही है। जिला प्रशासन के लोग नकली ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर पर जा रहे हैं तथा यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि कहीं मेडिकल स्टोर संचालक तय दाम से ज्यादा लेकर मास्क व सैनिटाइजर तो नहीं बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- coronavirus : मेरठ के मेडिकल कालेज में शुरू होगी कोरोना की जांच, 6 घंटे के भीतर मिल जाएगी रिपोर्ट

Published on:
15 Mar 2020 10:45 am
Also Read
View All

अगली खबर