19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौतमबुद्ध नगर को अनलॉक करने में बाधा बन सकती है ये भीड़, सब्जी मंडी में उड़ रहीं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित नवीन सब्जी मंडी में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन और बगैर मास्क नजर आ रही लोगों की भीड़

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jun 03, 2021

noida.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh Nagar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले कम होने के साथ 843 सक्रिय केस रह गए हैं। उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिन में यह संख्या 600 से नीचे चली जाएगी और यूपी के अन्य जिलों की तरह ही यहां लगा कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) समाप्त हो जाएगा। लेकिन, एक बार फिर लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही उनके चेहरे पर मास्क नजर आते हैं। कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol ) की सबसे ज्यादा धज्जियां सब्जी मंडी में उड़ रही हैं। इतना ही नहीं जिन पुलिसकर्मी पर प्रोटोकॉल का पालन कराने और प्रोटोकाल उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे ही मौके नजर नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- महीनेभर से लॉकडाउन की मार झेल रहे व्यापारियों को चूहों ने लगाया करोड़ों का फटका

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित नवीन सब्जी मंडी में गुरुवार सुबह लोगों ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं। लोगों के चेहरे पर मास्क भी नजर नहीं आए तो उनके चालान काटने वाला कोई पुलिसकर्मी सब्जी मंडी में नजर आया। बता दें कि इस सब्जी मंडी में सैकड़ों लोग रोजाना सब्जी खरीदने पहुंचते हैं और करोड़ो का कारोबार होता है, लेकिन यहां कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए है। यहां न तो सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है और ना ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। सब्जी मंडी में आढ़तियों का काम करने वाले व्यापारियों राकेश और शौकीन ने बताया कि मंडी सुबह से दोपहर तक चलती है। हजारों लोग ख़रीदारी करने के लिए आते हैं। हम लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने के लिए कहते हैं, मगर भीड़ अधिक होने के चलते लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते, जिससे एक-दूसरे में कोरोना वायरस का संक्रामण फैलनेे की संभावना बनी रहती है।

पूरे देश में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है। कोरोना की पहली लहर में संक्रमण के कम होने पर इसी प्रकार लोगों लापरवाही बरती थी, जिसका लोगों को खामियाजा को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उठाना पड़ा है। उसके बावजूद न तो लोग और न ही प्रशासन गंभीर नज़र आ रहा है। जब इस मामले में पुलिस कमीश्नरेट के आला अधिकारियों से बात की गई तो मौके पर एसीपी समेत इंस्पेक्टर दादरी व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई किए जाने का दावा किया।

यह भी पढ़ें- 10 साल की उम्र के अब तक 48,696 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, इनमें मेल ज्यादा