
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh Nagar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले कम होने के साथ 843 सक्रिय केस रह गए हैं। उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिन में यह संख्या 600 से नीचे चली जाएगी और यूपी के अन्य जिलों की तरह ही यहां लगा कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) समाप्त हो जाएगा। लेकिन, एक बार फिर लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही उनके चेहरे पर मास्क नजर आते हैं। कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol ) की सबसे ज्यादा धज्जियां सब्जी मंडी में उड़ रही हैं। इतना ही नहीं जिन पुलिसकर्मी पर प्रोटोकॉल का पालन कराने और प्रोटोकाल उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे ही मौके नजर नहीं आ रहे हैं।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित नवीन सब्जी मंडी में गुरुवार सुबह लोगों ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं। लोगों के चेहरे पर मास्क भी नजर नहीं आए तो उनके चालान काटने वाला कोई पुलिसकर्मी सब्जी मंडी में नजर आया। बता दें कि इस सब्जी मंडी में सैकड़ों लोग रोजाना सब्जी खरीदने पहुंचते हैं और करोड़ो का कारोबार होता है, लेकिन यहां कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए है। यहां न तो सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है और ना ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। सब्जी मंडी में आढ़तियों का काम करने वाले व्यापारियों राकेश और शौकीन ने बताया कि मंडी सुबह से दोपहर तक चलती है। हजारों लोग ख़रीदारी करने के लिए आते हैं। हम लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने के लिए कहते हैं, मगर भीड़ अधिक होने के चलते लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते, जिससे एक-दूसरे में कोरोना वायरस का संक्रामण फैलनेे की संभावना बनी रहती है।
पूरे देश में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है। कोरोना की पहली लहर में संक्रमण के कम होने पर इसी प्रकार लोगों लापरवाही बरती थी, जिसका लोगों को खामियाजा को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उठाना पड़ा है। उसके बावजूद न तो लोग और न ही प्रशासन गंभीर नज़र आ रहा है। जब इस मामले में पुलिस कमीश्नरेट के आला अधिकारियों से बात की गई तो मौके पर एसीपी समेत इंस्पेक्टर दादरी व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई किए जाने का दावा किया।
Published on:
03 Jun 2021 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
