8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

कैंसर पीड़ितों के नाम पर लाखों दान-दाताआें से हड़पे करोड़ों रुपये, अब खंगाली जा रही बैंक डिटेल

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 02, 2017

accused arrested

आरोपी गिरफ्तार

नोएडा. कैंसर पीड़ित बच्चों की सहायता के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग फर्जी कॉल करके लोगों से इलाज के नाम पर पैसे एकत्रित करते थे। पूछताछ में पता चला है कि ये करोड़ों रुपए मिलने के बाद पीड़ित परिवारों को मात्र 50 से 90 हजार रुपए ही देते थे। बाकी बची राशि को अपने खातों में जमा कर लेते थे। इनके बैंक खातों की जांच में करीब 5 करोड़ रुपए के ठगी का मामला सामने आया।

एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि इस मामले में कई दिनों से हो रहे ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जा रही थी। आरोपियों ने ह्यूमन केयर इंडिया ट्रस्ट नाम से सेक्टर-07 के पते पर एक कंपनी रजिस्टर्ड की थी। ये लोग अलग-अलग स्थान से एम्स में इलाज करा रहे थे और कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज के नाम पर पैसा उगाही करते थे। 2012 से अब तक आरोपियों द्वारा कई करोड़ रुपए की ठगी करना पाया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग फोन कर लोगों को कैंसर पीड़ित बच्चों की जानकारी देते थे और जरूरत पड़ने पर यह पीड़ित के परिजनों से भी बातचीत कराते थे। इनकी ट्रस्ट में दान देने वालों की संख्या लाखों में है। जिनके द्वारा 20 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक दान दिया गया है। यह लोग आरटीजीएस या स्वयं जाकर पैसा लेते थे। साथ ही फर्जी रसीद भी देते थे। दान की रकम का कुछ हिस्सा ही यह लोग पीड़ित परिवार को देते थे। बाकी पैसा खुद अपने खातों में जमा करते थे।

आरोपियों के पास लाखों की नकदी बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में क्षतेंद्र मोहन शर्मा, विकास अग्रवाल व राहुल हैं। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने इनके पास से दो लाख 69 हजार रुपए नकद, पांच फोन काॅलिंग, चार फोन पर्सनल, एक लैपटॉप, रजि. ट्रस्ट एग्रीमेंट व डोनेट रसीद की कांपियां, 964 पेज का काॅलिंग कांपियां डाटा, रसीद बुक, सीपीयू, माॅनिटर और की-बोर्ड बरामद किया है।