
CTET Paper Leak : नोएडा सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर सीटीईटी का पेपर लीक कराने वाले सॉल्वर गिरोह के 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दिल्ली पुलिस का एसआई, सीआईएसएफ का सिपाही, सेना का रिटायर जवान और 5 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सॉल्वर गैंग के सदस्य एक ओयो होटल में महिला अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र दिखाकर उत्तर रटा रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल, पेपर वर्क, एडमिट कार्ड समेत लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। इस मामले में सोनीपत निवासी वकील सहित गिरोह के तीन सरगना फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस कर रही है।
नोएडा के सेक्टर-14ए स्थित पुलिस कंट्रोल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने गिरफ्तार सॉल्वर गैंग के 18 सदस्यों को पेश किया। हैरानी की बात ये है कि सीटीईटी परीक्षा का ठेका लेने वाले सॉल्वर गैंग के 18 सदस्यों को पकड़ा गया है, उसमें दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ का सिपाही, सेना का रिटायर जवान और 5 महिलाएं भी शामिल हैं। परीक्षा देने के लिए यूपी के संभल निवासी संध्या व मथुरा निवासी शैली, सोनीपत निवासी सुदेश, गुरुग्राम निवासी शर्मिला व पूनम को नोएडा बुलाया गया था। सभी को जवाब रटाए जा रहे थे।
एक अभ्यर्थी से ले रहे थे पांच लाख रुपये
नोएडा जोन-1 डीसीपी राजेश एस ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान सेक्टर-58 थाने की पुलिस को एक होटल में कुछ संदिग्ध लोगों के आने की खबर मिली थी। पुलिस ने सेक्टर-60 स्थित ओयो होटल पहुंची तो वहां एक ही कमरे में 10-12 लोग मिले, जो पढ़ाई करा रहे थे। इनमें पांच महिलाएं थीं, जो परीक्षा देने के लिए आई थीं। इनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने कबूल किया कि वह सीटीईटी का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गैंग सरगना सोनीपत निवासी विनय दहिया, रवि व अंकित के लिए काम करते हैं।
सॉल्वर गैंग लीक प्रश्न पत्र पेन ड्राइव में लाकर लैपटॉप के जरिये अभ्यर्थियों को जवाब रटाता है और दो घंटे के तीन से पांच लाख रुपये लेता है। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस की दबिश की सूचना मिलने पर सेक्टर-71 स्थित एक अन्य ओयो होटल में ठहरे विनय दहिया, अंकित और रवि पेन ड्राइव लेकर फरार हो गए। उसी पेन ड्राइव में सीटीईटी का प्रश्न पत्र था।
कई जिलों में फैला है गिराेह का जाल
डीसीपी राजेश एस ने बताया कि आरोपियों से फॉरच्यूनर, इको स्पोर्ट्स, बलेनो और स्विफ्ट कार के अलावा मोबाइल, पेपर वर्क, एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि ये गिरोह का जाल कई जिलों में फैला हुआ है। आरोपियों से पूछताछ के बाद इनके अन्य साथियों की गिरफ्तार के लिए भी दबिश दी जा रही है।
Published on:
31 Dec 2021 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
