
नोएडा. देश की जानी मानी फूड एंड पैकेजिंग कंपनी हल्दीराम (Haldiram) पर बड़े साइबर अटैक (Cyber Attack) का मामला सामने आया है। इस साइबर अटैक में हैकर (Hacker) ने कंपनी के मार्केटिंग से लेकर तमाम तरह के डेटा को डिलीट कर दिया है। इसके अलावा कंपनी के अहम डेटा के चोरी होने की बात सामने आ रही है। इससे कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस डेटा को वापस देने के एवज में साइबर हैकर ने साढ़े 7 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इस मामले में हल्दीराम कंपनी के डीजीएम (आईटी) की शिकायत पर सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दरअसल, नोएडा सेक्टर-62 के सी ब्लॉक में हल्दीराम कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस है। यहां से कंपनी का आईटी विभाग संचालित और नियंत्रित होता है। डीजीएम आईटी अजीज खान ने पुलिस को शिकायत दी कि 12 और 13 जुलाई की रात में कॉरपोरेट ऑफिस के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ। इससे मार्केटिंग बिजनेस से लेकर अन्य विभाग का डाटा डिलीट कर दिया गया। कई महत्वपूर्ण फाइलें भी गायब हो गई हैं। जब इसकी जानकारी कंपनी के उच्च अधिकारियों को हुई तो पहले आंतरिक जांच की गई। इसके बाद अधिकारियों और वायरस अटैक करने वालों से चैट हुई। इसमें आरोपियों ने डाटा वापस करने के लिए कंपनी से सात लाख रुपए की मांग की।
इस मामले में कंपनी के डीजीएम आईटी अजीज खान की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने 14 अक्टूबर को धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
16 Oct 2020 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
