
बंद मकान से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों ने अंदर जा कर देखा उड़ गए होश
ग्रेटर नोएडा। तेज रफ़तार ज़िंदगी ने समाज के ताने- बने को ऐसा तोड़ दिया कि हमे इस बात पता ही नहीं चल पता कि हमारे पड़ोस में क्या हो रहा है। ग्रेटर नोएडा से एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल स्वर्ण नगरी सेक्टर के एक घर नौकर कई दिनों से मारा पड़ा हुआ था। लेकिन पास-पड़ोस के लोगो को खबर नहीं हुई। बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रेटर नोएडा के सैक्टर स्वर्ण नगरी का मकान नंबर 142 मेहता जी का है। मेहता बाहर रहते है और अपने मकान के केयर टेकर के रूप में बालेश्वर तैनात कर रखा है। पड़ोसियों ने बताया कि बालेश्वर को तकरीबन 3 दिन से नहीं देखा गया और कुछ दिनों बाद घर के अंदर से बदबू आने लगी। घर के अंदर जाकर देखा तो बालेश्वर का शव पड़ा हुआ था। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति का शव कमरे में पड़ा मिला है। वह उसी कमरे में रहता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। मृतक के परिवारजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगी की नौकर बालेश्वर की मौत कैसे हुई।
Updated on:
04 Jun 2019 10:39 am
Published on:
04 Jun 2019 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
