20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा रोडवेज डिपो से कल शुरू होगी ‘देवी दर्शन’ बस सेवा, किराया महज 310 रुपये

नोएडा रोडवेज डिपो ने सिद्ध पीठ शाकुंभरी देवी मंदिर तक सीधी 'देवी दर्शन' (Devi Darshan) बस सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है। नोएडा डिपो से सिद्ध पीठ शाकुंभरी देवी मंदिर के लिए बस सेवा का शुभारंभ सोमवार को होगा। ज्ञात हो कि शाकुंभरी देवी पीठ सहारनपुर से 48 किलीमीटर आगे पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 26, 2021

devi-darshan-bus-service-will-start-from-noida-depot-on-december-27.jpg

नोएडा रोडवेज डिपो से सोमवार को शुरू होगी 'देवी दर्शन' बस सेवा।

मोरना स्थित नोएडा रोडवेज डिपो (Noida Roadways Depot) से सोमवार को देवी दर्शन (Devi Darshan) बस सेवा शुरू होने वाली है। यह बस सर्विस नोएडा डिपो से सीधे सहारनपुर स्थित शाकुंभरी देवी मंदिर के लिए चलेगी। इसलिए नोएडा डिपो ने इस बस सर्विस का नाम भी 'देवी दर्शन' बस सेवा रखा है। बता दें कि नोएडा और आसपास के जिलों से काफी श्रद्धालु मां शाकुंभरी देवी पीठ के लिए जाते हैं। सीधी बस सेवा नहीं होने से श्रद्धालुओं को कई बस बदलकर सहारनपुर और उसके बाद शाकुंभरी देवी मंदिर तक का सफर टुकड़ों में करना पड़ता है। श्रद्धालुओं की इसी समस्या को हल करने के लिए नोएडा डिपो देवी दर्शन बस सेवा (Devi Darshan Bus Service) शुरू करने जा रहा है। इतना ही नहीं नोएडा डिपो ने देवी दर्शन बस का किराया भी बेहद कम रखा है। बता दें कि इसी तरह की एक बस सर्विस मथुरा से भी शुरू की गई है।

बता दें कि सहारनपुर स्थित मां शाकुंभरी देवी की बहुत मान्यता है। पिछले दिनों ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शाकुंभरी देवी पीठ पर एक विशाल जनसभा काे संबोधित करते हुए शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी। इस तरह शासन जहां शक्ति पीठों और धार्मिक स्थलों को चमकाने का कार्य कर रहा है। वहीं, यातायात के साधन भी उपलब्ध करवा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा डिपो ने शाकुंभरी देवी मंदिर तक सीधी बस सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है। नोएडा डिपो से सिद्ध पीठ शाकुंभरी देवी मंदिर के लिए बस सेवा का शुभारंभ सोमवार को होगा। ज्ञात हो कि शाकुंभरी देवी पीठ सहारनपुर से 48 किलीमीटर आगे पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है।

यह भी पढ़ें- श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चारों द्वार का नामकरण, नंदी द्वार वीआईपी प्रवेश के लिए आरक्षित

मात्र 310 रुपये होगा किराया

नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बताया कि देवी दर्शन बस सेवा सुबह 8 बजे डिपो से रवाना होगी। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे सिद्ध पीठ शाकुंभरी देवी मंदिर पहुंचेगी। दो घंटे बस मंदिर परिसर में ही खड़ी रहेगी, ताकि श्रद्धालु आराम से माता के दर्शन कर सकें। इसके बाद ठीक चार बजे बस शाकुंभरी देवी मंदिर से नोएडा के लिए वापसी करेगी, जो रात 10 बजे तक नोएडा डिपो पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि देवी दर्शन बस सर्विस का किराया 310 रुपए निर्धारित किया गया है। बस यात्री जाने आने के साथ ही एक तरफ का टिकट भी बुक करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Aaj ka panchang 26 December 2021 : आज का पंचांग, जानिए आज का शुभ मुहुर्त और राहुकाल

श्रद्धालु बढ़ने पर बढ़ाई जाएगी बसों की संख्या

नरेश पाल सिंह ने बताया कि देवी दर्शन बस सर्विस मेरठ के रास्ते मुजफ्फरनगर और से सीधे सहारनपुर शाकुंभरी देवी मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि अगर परिणाम उम्मीदों के अनुसार रहे तो बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।उन्होंने कहा कि फिलहाल नोएडा डिपो के पास 185 बसें हैं। यहां से बसें लखनऊ समेत कई रूटों पर चल रही हैं। जल्द ही नोएडा डिपो को 50 नई सीएनजी बसें भी मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य कई और रूटों पर भी नोएडा से बस चलाई जाएंगी।