
Dhadak फिल्म के Songs युवाओं को आ रहे पसंद, इन वेबसाइटों पर कर रहे Search
नोएडा। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने dhadak movie के साथ Bollywood में एंट्री कर ली है। Jhanvi Kapooor और Eshaan Khattar की धड़क फिल्म लोगों को खासकर युवाओं को खूब पसंद भी आ रही है। इसके साथ ही फिल्म के गाने भी लोगों को खूब भा रहे हैं। यही कारण है कि लोग Google व Youtube पर इस फिल्म के Mp3 Song और Video Songs को Search और कर रहे हैं।
दरअसल, धड़क फिल्म 20 जुलाई को भारत के सभी सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। वहीं फिल्म का प्रोमो व टीजर आने के बाद से ही लोग लगातार फिल्म के गानों को सर्च कर रहे हैं। इस फिल्म में कुल चार गाने हैं। साथ ही फिल्म के Zingaat व Tittle Song लोगों को खूब भा रहा है। यही कारण है कि यूट्यूब पर झिंगात गाने को तीन हफ्तों में 6 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं फिल्म के गाने लगातार गूगल पर भी खूब सर्च किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोग मार्केट से भी फिल्म के गानों की सीडी खरीदने जा रहे हैं।
नोएडा के सेक्टर-22 में सीडी की दुकान चलाने वाले राजेश गर्ग का कहना है कि पिछले महीने से ही कई लोग जिनमें अधिकतर युवा हैं धड़क फिल्म के गानों की सीडी लेने के लिए आ चुके हैं। हालांकि हमारे पास इसी महीने में जाकर गानों की सीडी आई है।
वहीं यहीं कुछ दूर साइबर कैफे चलाने वाले अमन कुमार का कहना है कि उनके यहां कई लोग ऐसे आ चुके हैं जो धड़क फिल्म व उसके गाने सर्च कर रहे हैं। हालांकि हमने यहां किसी भी व्यक्ति से मना किया हुआ है कि वह यहां फिल्म को डाउनलोड करने की कोशिश न करें क्योंकि इस तरह की सभी वेबसाइटों को सरकार द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। लेकिन कई बार फिर भी लोग फिल्मों को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं।
Updated on:
25 Aug 2018 07:28 pm
Published on:
21 Jul 2018 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
