8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार दिवाली पर हैं दो शुभ मुहूर्त, जाने किस समय लक्ष्मी-गणेश की करेंगे पूजा तो हो जाएंगे मालामाल

Diwali 2018 date Subh muhurat puja subh yog and laxmi puja timing Diwali 2018 : Diwali Subh Muhurat, कब है, कब करें लक्ष्मी-गणेश की पूजा इसके लिए जाने ले, Subh muhurat और करें पूजा  

2 min read
Google source verification
noida

इस बार दिवाली पर हैं दो शुभ मुहूर्त, जाने किसी समय लक्ष्मी-गणेश की करेंगे पूजा तो हो जाएंगे मालामाल

Diwali 2018 date subh muhurat puja subh yog and laxmi puja timing

नोएडा।Diwali 2018: हर साल दिवाली पर सभी लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा करते हैं। इस बार भी दीपावली 7 नवंबर को है। एक ओर जहां सभी दिवाली की तौयारियों में जुट गए हैं वहीं दिवाली पर भगवान की मूर्ती खरीद रहे हैं। बाजारों में भी एक से बढ़ कर एक मूर्तियां मिल रही हैं। इन सब के बीच दिवाली के दिन कब करें पूजा, diwali puja Timing, पूजा करने का क्या है शुभ मुहूर्त, Subh muhurat puja, कैसे करें लक्ष्मी-गणेश की पूजा, लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने का क्या है शुभ मुहूर्त, Laxhmi-Ganesh Puja Subh muhurat, दिवाली के दिन कब करें पूजा, दिवाली के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त के बारे में भी जान लें।

ये भी पढ़ें : Dhanteras 2018: इस बार IN ADVANCE में दें धनतेरस की बधाई, यहां रही बधाई देने के लिए ढ़ेर सारी फोटो, कोट्स और शायरी

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है और दिवाली की पूजा संध्या काल में स्थिर लग्न में करना शुभ होता है। इस साल अमावस्या तिथि 6 नवंबर की रात 10 बजकर 27 मिनट से ही लग रही है, लेकिन हिंदू धर्म में उदया तिथि से नया दिन माना जाता है। इसलिए चतुर्दशी होने के कारण अमावस्या तिथि का मान 6 नवंबर को नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : DIWALI 2018: Bollywood ने दिवाली पर कई गाने फिल्माए हैं

दिवाली का शुभ मुहूर्त- Diwali puja Subh Muhurat

7 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी और दिनभर अमावस्या तिथि का मान रहेगा। इसी दिन दिवाली पूजन किया जाएगा। अमावस्या तिथि 7 नवंबर को ही रात 9 बजकर 32 मिनट पर ही समाप्त हो रही है ऐसे में इससे पहले ही लक्ष्मी-पूजन कर लेना है।

ये भी पढ़ें : Diwali 2018: इस बार बनाए सबसे अच्छी Simple और Easy रंगोली, इन डिजाइन को बनाने में लेगेंगे सिर्फ 10 मिनट

गृहस्थ के लिए दिवाली के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त Subh Muhurat for family, householder

गृहस्थों के लिए दिवाली पूजन के लिए यह सबसे उत्तम समय शाम 6 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। क्योंकि इस समय वृषभ लग्न होगा। शास्त्रों के अनुसार स्थिर लग्न होने के कारण गृहस्थों के लिए दिवाली पूजन के लिए यह सबसे उत्तम समय रहेगा। इस समय पूजा करने से माता लक्ष्मी के अलावा, गणेश, कुबेर और भगवान विष्णु एवं शिव के साथ माता काली एवं सरस्वती की पूजा से स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होगी।

ये भी पढ़ें : नरक चतुर्दशी 2018: जानिए छोटी दीवाली पर कैसे होती है यम की पूजा


ये भी पढ़ें : दिवाली Wish करने के लिए इन Image, Photo को भेज कर अपनों की दिवाली बनाएं और स्पेशल