21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: गौतमबुद्ध नगर जिले में गैंगस्टरों की अब खैर नहीं, प्रशासन ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों को लिखा ये पत्र

खबर की मुख्य बातें- -डीएम ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है -751 अभियुक्तों की संपत्तियां का पता लगाने और उसे अटैच कर सूचित करने का अनुरोध किया है -बीएन सिंह ने नोएडा में ट्रैफिक की समस्या को विकट मानते हुए उसमें सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा की

2 min read
Google source verification
pic

गौतमबुद्ध नगर जिले में गैंगस्टरों की अब खैर नहीं, प्रशासन ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों को लिखा ये पत्र

नोेएडा। गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने और ट्रैफिक की समस्या में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा डीएम बीएन सिंह ने प्रैस कंफेंस कर के की। डीएम ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर गौतमबुद्ध नगर जिले में गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध 751 अभियुक्तों की संपत्तियां का पता लगाने और उसे अटैच कर सूचित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में जिले के सभी गैंगस्टरों की सूची भी भेजी है, जिससे डेटा बेस में उसे डालकर फिल्टर किया जा सके। बीएन सिंह ने नोएडा में ट्रैफिक की समस्या को विकट मानते हुए उसमें सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : पलायन के मुद्दे पर भाजपाइयों ने प्रहलाद नगर में डाला डेरा, दिया ये आश्वासन, देखें वीडियो

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-27 स्थित अपने कैंप ऑफिस डीएम बीएन सिंह ने मीडिया को बताया कि पिछले दो वर्ष में गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 751 बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है। इनकी जानकारी सभी सब-रजिस्ट्रार, प्राधिकरणों, परिवहन विभाग, आयकर विभाग, ट्रेड टैक्स डिपार्टमेंट और सभी बैंकों को विस्तृत विवरण के साथ उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे गैंगस्टरों की संपत्तियों पर तत्काल प्रभाव से किसी भी प्रकार के खरीद- फरोख्त और लेनदेन पर रोक लगा सकें और उसकी चल-अचल संपत्ति का विवरण जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएं, जिससे चल-अचल संपत्ति अटैच किया जा सके। डीएम ने बताया कि गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के मकसद से पिछले छह माह में गौतमबुद्ध नगर में 57 अभियुक्तों की कुल 122 संपत्तियां को अटैच किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : कैराना के बाद शामली पलायन पार्ट-2: लोगों ने घरों के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', देखें वीडियो-

बीएन सिंह ने नोएडा में ट्रैफिक की समस्या को विकट मानते हुए उसमें सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यातायात को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन ने 10कैमरा टीम तैनात करने का निर्णय लिया है। ये टीमें 8 जुलाई से अपना काम शुरू करेंगी। उसके पहले विभिन्न माध्यमों से वाहन चालकों को सचेत और जागरूक किया जाएगा। फिर भी बात नहीं बनी तो फिर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम ने बताया कि ये टीमें गोपनीय तरीके से विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों का वीडियो तैयार करेंगी। उसके आधार पर शमन शुल्क लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : गर्मी से अब जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख से आपके शहर में होगी झमाझम बारिश

डीएम ने बताया कि ट्रैफिक सिस्टम को सुदृढ़ करने के साथ ही जिले में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के के लिए प्रदूषण करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात के तर्ज पर एक अन्य कैमरा टीम बनाई जाएगी, जो औद्योगिक, व्यावसायिक, आवासीय और अन्य स्थानों पर प्रदूषण फैलाने वालों की वीडियो एवं अन्य जानकारी एकत्र करेगी। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम बीएन सिंह ने जनसामान्य से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रदूषण न फैलाएं। ऐसा न करने वालों के खिलाफ 8 जुलाई के बाद जिले में नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रेस कान्फ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण, पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार झा, सहायक परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी मौजूद थे।