29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Motor Vehicle Act में लागू हुआ ड्रेस कोड, ये कपड़े पहनकर चलाई गाड़ी ताे भरना पड़ेगा 2000 रुपये का जुर्माना

Highlights New Motor Vehicle Act 201 के तहत चालकों काे भरना पड़ रहा है भारी जुर्माना Driving License, पोल्‍यूशन सर्टिफिकेट और इंश्‍योरेंस करवाने वालों की लगी हुई है लाइन नए नियम के तहत वाहन चालकों को करना होगा Dress Code का भी पालन

2 min read
Google source verification
challan.jpg

नोएडा। नए मोटर वाहन अधिनियम (New Motor Vehicle Act 2019) के प्रावधानों के तहत वाहन चालकों भारी जुर्माना भरना पड़ रहा है। रोजाना जुर्माने की ऐसी खबरें आती हैं, जिन्‍हें पढ़कर लोगों के मन में डर भी बैठ रहा है। इसको देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), पोल्‍यूशन सर्टिफिकेट और इंश्‍योरेंस करवाने वाले लोगों की लाइन लगी हुई है। इस नियम के तहत एक और बात सामने आई है। अगर आपने इसके तहत Dress Code का पालन नहीं किया तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें:ट्रैफिक पुलिस ने जेई का काटा चालान तो उसने थाने और चौकी में कर दिया अंधेरा

कई गाड़ि‍यों का कट चुका है लाखों रुपये का चालान

नए मोटर वाहन अधिनियम (New Motor Vehicle Act 2019) के तहत कई गाड़‍ियों का लाखों रुपये तक का चालान कट चुका है। नए नियम के तहत वाहन चालकों को ड्रेस कोड का भी पालन करना होगा। हालांकि, अभी तक किसी का भी इस धारा के तहत चालान नहीं कटा है। लेकिन अब इसको लेकर भी परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस की नजरें टेढ़ी हो रही हैं। अब इस मामले में सख्‍ती शुरू कर दी गई है। एआरटीओ प्रवर्तन हिमेश तिवारी का कहना है क‍ि नए नियम में ड्रेस कोड भी है। इसका उल्‍लंघन करने पर वाहन चालक को जुर्माना भरना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:नए ट्रैफिक नियम के खिलाफ कल रहेगी हड़ताल, इन शहरों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

यह कहा अधिकारी ने

हिमेश तिवारी ने कहा कि नए नियम के तहत चालक पूरी पैंट और शर्ट या टी-शर्ट पहनकर ही वाहन चला सकते हैं। उनको जूते पहनना भी अनिवार्य है। अगर चालक चप्पल या सैंडल पहनकर अथवा नंगे पैर गाड़ी चलाता है तो उस पर जुर्माना लगेगा। इसके अलावा अगर व्‍यावसायिक वाहन चालक लुंगी और बनियान पहनकर गाड़ी चलाता है तो उसका चालान कटेगा। ऐसा करने पर उसको दो हजार तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।

स्‍कूल के वाहनों पर भी लागू होता है नियम

एआरटीओ प्रवर्तन का कहना है क‍ि इन सभी नियमों को स्‍कूल के वाहनों को भी मानना पड़ेगा। स्‍कूल वाहन चलाने वाले लोगों को वर्दी पहननी पड़ेगी। ड्रेस कोड 1939 से मोटर व्‍हीकल अधिनियम का हिस्सा था। 1989 अधिनियम में संशोधन के वक्‍त इस पर 500 रुपये का जुर्माना था। अब नए नियम में धारा 179 के तहत इस नियम का उल्लंघन करने पर 2 हजार रुपये का चालान कटेगा।

खबर पर कमेंट करने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.facebook.com/PatrikaNoida/posts/3099056396802970?__tn__=-R

यह है नियम

- पूरी पैंट और शर्ट या टी-शर्ट पहनकर ही चला सकते हैं वाहन

- व्‍यावसायिक वाहन चालक (ट्रक या कैब आदि) लुंगी और बनियान गाड़ी चलाते हैं तो लगेगा जुर्माना

- चप्पल या सैंडल पहनकर नहीं चला सकते हैं गाड़ी

- नंगे पैर गाड़ी चलाई तो लगेगा जुर्माना

- स्‍कूली वाहन चालको को पहननी पड़ेगी वर्दी

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर