
demo pic
नोएडा। एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर केंद्र सरकार ने लोगों की जेब पर एक तरह से बोझ बढ़ा दिया है। वहीं अब उत्तर प्रदेश के हाइटेक शहरों में शुमार नोएडा और गाजियाबाद के लाखों लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। दरअसल, सूबे की योगी सरकार ने लोगों को बड़ा झटका देते हुए बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं। सरकार ने करीब 12 फीसद की बढ़ोत्तरी कर दी है। गुरुवार से बिजली की नई दरें प्रदेश भर में लागूू हो जाएंगी। वहीं विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसे चुनौती भी दी है।
गौरतलब है कि नई दरों के मुताबिक भवन निर्माण के लिए अस्थायी कनेक्शन लेने पर आठ रुपये प्रति यूनिट तय की गई है। वहीं उद्योगों की स्थिति को देखते हुए इनकी बिजली की दरों में पांच से दस फीसदी ही इजाफा गुरुवार से होने जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण कनेक्शनों में 25 फीसद, किसानों के लिए लगभग 14 प्रतिशत और शहरी घरेलू दरों में 12 से 15 फीसदी के साथ अन्य श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में भी वृद्धि की गई है।
इस बाबत जानकारी देते हुए पावर कारपोरेशन के निदेशक (वाणिज्यिक) ए.के श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार से बिजली की बढ़ी दरें लागू हो जाएंगी। इसके बाद से सभी वितरण कंपनियां नए टैरिफ के अनुसार ही अब बिल की गणना करेंगी। हालांकि बढ़ी दरों का फर्क उपभोक्ताओं को अक्टूबर के बिजली बिल में नजर आएगा।
Updated on:
13 Sept 2019 06:38 pm
Published on:
13 Sept 2019 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
