
नोएडा। वैश्विक रूप से फैली कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में स्वास्थ्यकर्मी सबसे अहम किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में नोएडा की ईएसआई हॉस्पिटल के कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ ने बुधवार को अचानक हड़ताल कर दी। उनका कहना है कि पिछले 3 माह से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। जिसके कारण उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कत आ रही है। इसलिए उन्हे मजबूर हो कर ये कदम उठाना पड़ा है।
दरअसल, नोएडा के सेक्टर- 24 स्थित ईएसआई अस्पताल में पिछले तीन महीने से वेतन न मिलने पर कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ ने हड़ताल कर अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि सोशल डिस्टिन्सिग का पालन हो। जिसके चलते प्रदर्शन करते समय दूरी का खास ध्यान रखा गया।
प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि अस्पताल में 80 से अधिक पैरामेडिकल कर्मचारी एजेंसी के माध्यम से काम करते हैं। ईएसआई अस्पताल में मंगलवार की सुबह पैरामेडिकल कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन और एजेंसी पर आरोप लगाया कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। जिससे जीवनयापन में दिक्कत आ रही है। घर खर्च तक पैसे हमारे पास नहीं बचे हैं। प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे मरीजों को थोड़ी परेशानी हुई।
Updated on:
23 Apr 2020 12:48 pm
Published on:
23 Apr 2020 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
