
नोएडा। 2 अप्रैल को मेरठ में हुए उपद्रव के आरोप में जेल में बंद पूर्व बसपा विधायक और मेयर पति योगेश वर्मा ने शुक्रवार को मेरठ जनपद में पेशी के दौरान कहा कि वह जेल से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसकी तैयारी वह जेल से ही कर रहे हैं। बता दें कि बसपा के पूर्व विधायक को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कचहरी में लाया गया। इस दौरान कई थानों का फोर्स तैनात किया गया था। कचहरी की चारों तरफ से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी। बताते चलें कि बसपा के इस पूर्व विधायक पर प्रशासन ने रासुका लगा दी है। आज कोर्ट में उनकी पेशी थी। इसमें सुरक्षा के बीच उन्हें अदालत में पेश किया गया।
नीचे कड़ा पहरा और गाड़ी में पूर्व विधायक
पूर्व बसपा विधायक योगेश वर्मा को जिस समय पेशी पर लाया गया, उन्हें गाड़ी में ही बैठाए रखा। नीचे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता थी और गाड़ी में 2 अप्रैल के उपद्रव के आरोपी बसपा के पूर्व विधायक बैठे हुए थे। पुलिस ने इस दौरान उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया। हालांकि इस दौरान पूर्व विधायक समर्थकों की संख्या भी काफी अधिक थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उनसे मिलने से मना कर दिया।
पुलिस के सामने किया ऐलान
2 अप्रैल को हुए उपद्रव के आरोपी बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि वह आगामी 2019 के चुनाव की तैयारी जेल में रहकर ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे। चुनाव कहां से लड़ेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि यह बहन मायावती तय करेंगी कि वे उन्हें कहां से लड़ाना चाहेंगी। अपने ऊपर लगी रासुका पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। रासुका उन पर राजनैतिक कारणों से लगाई गई है।
Published on:
11 May 2018 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
