30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NOIDA: रास्ता निकालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव में महिला समेत तीन घायल

Highlights: -पथराव में दो महिला समेत तीन लोगों के घायल होने की सूचना है -पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए भेजकर दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति का चालान कर दिया -बताया जा रहा है कि ये विवाद किसानों और डूब क्षेत्र में अवैध रूप से फार्म हाउस काटने वाले के बीच हुआ

2 min read
Google source verification
demo.jpg

नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के बाजिदपुर गांव के डूब क्षेत्र में शनिवार दोपहर को दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। जिसमें दो महिला समेत तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। बताया जा रहा है कि ये विवाद किसानों और डूब क्षेत्र में अवैध रूप से फार्म हाउस काटने वाले के बीच हुआ।

यह भी पढ़ें : शाहीन बाग में प्रदर्शन पर बोले पीएम मोदी के भाई, देश में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार

आरोप है कि ग्रीन ब्यूटी फार्म हाउस फर्म के मालिक दिनेश त्यागी समेत तीन लोगों द्वारा किसानों की जमीन पर जबरदस्ती रास्ता निकाला जा रहा था। जिसका किसानों द्वारा विरोध किया गया। जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला हाथापाई व पथराव तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई।

किसान पक्ष के चरण सिंह प्रधान का कहना है कि डूब क्षेत्र में उनके पुस्तैनी खेत हैं। जिस पर वह आज भी खेती करते हैं। आरोप है कि खेत पर ग्रीन ब्यूटी फार्म हाउस कंपनी के दिनेश त्यागी, कुलदीप शर्मा, और इन्द्रजीत जबरन कब्जा कर सडक़ बनाना चाहते हैं। जिसका वे काफी समय से विरोध कर रहे हैं। शनिवार दोपहर को ये लोग अन्य कुछ लोगों के साथ उनके खते पर कब्जा कर सडक़ का निर्माण कर रहे थे। तभी वे गांव के कुछ लोगों के साथ खेत पर पहुंचे। उन्होंने काम रूकवा दिया। इस पर गुस्साए कंपनी के लोगों ने ग्रामीणों से मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते कंपनी के कुछ लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें ग्रामीण महिला राजवीर समेत तीन लोगों घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: बड़ा तोहफा: Shopping करने पर लेंगे बिल तो मोदी सरकार देगी 10 लाख से 1 करोड़ तक का इनाम

वहीं इस मामले में थाना एक्सप्रेस-वे प्रभारी भुवनेश कुमार का कहना है कि यमुना डूब क्षेत्र में पक्की तारकोल रोड बनाने को लेकर किसान पक्ष तथा ग्रीन ब्यूटी फार्म हाउस डेवलपिंग कम्पनी पक्ष के लोगों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। पुलिस को देखकर विवाद कर रहे लोग भाग गए। किंतु ग्रामीण पक्ष के सतीश चौहान तथा ग्रीन ब्यूटी फार्म पक्ष के मोहित कुमार चौधरी एक दूसरे के साथ आमादा फसाद रहे। ग्रामीण पक्ष के सतीश चौहान पुत्र शीशराम चौहान तथा ग्रीन ब्यूटी फार्म हाउस पक्ष के मोहित कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह को अंतर्गत धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता में गिरफ्तार किया गया गया। दोनों पक्षों द्वारा घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।