15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसपी के आग्रह पर उद्योगपतियों ने गैंगरेप पीड़िता को दी 10 लाख की आर्थिक मदद

Highlights- 13 नवंबर को नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र में युवती से गैंगरेप का मामला- एसएसपी के अनुरोध पर उद्योगपतियों ने की पहल- एसएसपी ने उद्योगपतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 09, 2019

noida.jpg

नोएडा. एसएसपी वैभव कृष्ण के अनुरोध पर एक गैंगरेप पीड़िता के पुनर्वास के लिए उद्योगपतियों ने 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है। इसके लिए एसएसपी ने उद्योगपतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। बता दें कि 13 नवंबर को नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र में एक युवती से छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। पुलिस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं घटना के 20वें दिन पुलिस ने चार्जशीट पेश कर दी है।

यह भी पढ़ें- पुलिस अफसरों को अपने पास देखकर अनाथ और दिव्यांग लोगों के खिल जाते हैं चेहरे

दरअसल, 13 नवंबर को बहलोलपुर पुलिस चौकी के पास एक युवती से 6 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। इसमें युवती को गंभीर चोट आई थी। युवती सप्ताहभर तक अस्पताल में ही भर्ती रही। यह घटना अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई थी। इसलिए इसका खुलासा करना पुलिस के लिए काफी कठिन था। एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देश पर फेज-3 थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने घटना के 6 दिनों के अंदर पांच अज्ञात आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपियों की कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने जिला जेल में 25 नवंबर को पहचान परेड करागई गई, जिसमें पीड़िता ने सभी को पहचान लिया। इसके बाद घटना के 20वें दिन पुलिस ने चार्जशीट पेश की, जो एक मिशाल है।

वहीं, एसएसपी वैभव कृष्ण ने पीड़ित की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नोएडा के कुछ उद्योगपतियों से पीड़िता के पुनर्वास के लिए आर्थिक मदद की अपील की। इस पर शहर के समाजसेवी उद्योगपतियों ने 10 लाख रुपये की मदद की। पीड़ित की मदद करने वाले लोगों का रविवार को एसएसपी कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ एसएसपी ने इस कार्य के लिए सभी का धन्यवाद भी किया।

यह भी पढ़ें- हथियार लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा वेतन रुकने से नाराज कर्मचारी, दो घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा