Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली की रात नोएडा की चार सोसाइटी में आग से हड़कंप, दमकल टीम ने पाया काबू

Noida: दीपावली में अलग-अलग जगहों से घर और फ्लैट में आग की घटनाएं दर्ज की गयी। इस सूची में नोएडा- ग्रेटर नोएडा की चार सोसाइटी भी शामिल है।

2 min read
Google source verification
Noida

Noida: दिवाली की रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। इनमें से मुख्य घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में हुई। इसमें 17वें फ्लोर पर लगी आग 18 और 19वें फ्लोर तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार हाउसिंग सोसाइटी में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। इनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज में आग

पहली बड़ी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में हुई। इसमें जे टावर के 17वीं मंजिल के फ्लैट में अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से फैल कर 18वीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि वे दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं। सोसाइटी के लोग टावर के नीचे इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।

यह भी पढ़ें: 9 नवंबर को नहीं मिलेगी छुट्टी, शनिवार को खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर

समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी के 13वीं मंजिल में आग

इसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी के एम टावर में भी हादसा हुआ। 13वीं मंजिल के एक फ्लैट में दीपक के कारण आग लग गई। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में आने वाले इस इलाके में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। एहतियातन फ्लैट के आसपास के हिस्सों को खाली करा लिया गया।

एक अन्य घटना में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुण माइवुड्स सोसाइटी में 23वीं मंजिल पर आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इससे वक्त रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। यहां भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली, लेकिन हादसे के बाद सोसाइटी के लोग दहशत में टावर के नीचे जमा हो गए।

यह भी पढ़ें: नवंबर में छुट्टियों की भरमार, जानें कब और क्यों बंद रहेंगे दफ्तर और बैंक

आम्रपाली जोडियक सोसायटी में भी लगी आग

इसके बाद नोएडा सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसायटी के डी टावर में भी 11वीं मंजिल पर फ्लैट में आग लग गई। आग दीयों से लगी मानी जा रही है। आग के कारण फ्लैट से लपटें निकलने लगीं। दमकलकर्मियों ने यहां भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।