
noida
गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नाइजीरियन युवक ने अपनी 3 माह की मासूम बच्ची को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। फिर बच्ची को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया। मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। युवक की बीवी ने उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ( Noida Police ) ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
नाइजीरियन युवक का नाम ओजीयोमा डेक्लान है। जो ग्रेटर नोएडा में इंपीरिया हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट नंबर ए-204 में अपनी पत्नी जूली और तीन माह की बच्ची एडोगो के साथ रहता था। साेमवार काे उसका अपनी पत्नी जूली के झगड़ा हो गया। ओजीयोमा डेक्लान अपना आपा खो बैठा और पत्नी व बेटी को पीटने लगा।
जूली ने सोमवार की सुबह पुलिस को फोन करके बताया कि उनके पति ओजीयोमा डेक्लान ने घर में मारपीट की है और बवाल कर रहा है। थाना ईकोटेक-3 से पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर पहुंची। तो जूली ने पुलिस को बताया की उसके पति ओजीयोमा डेक्लान ने पहले उसे पीटा और फिर तीन माह की बच्ची एडोगो को फर्श पर पटक-पटक माैत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपने फ्लैट की दूसरी मंजिल से बच्ची को नीचे फेंक दिया।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2 हरीश चंद्र ने बताया कि महिला जूली ने अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी बेरहम पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
Updated on:
15 Jun 2020 11:53 pm
Published on:
15 Jun 2020 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
